Home पूर्णिया 68 एकड़ में फैले में कृषि उत्पादन बाजार समिति में सुरक्षा व्यवस्था के लिए मात्र बीस होमगार्ड के जवान और

68 एकड़ में फैले में कृषि उत्पादन बाजार समिति में सुरक्षा व्यवस्था के लिए मात्र बीस होमगार्ड के जवान और

0 second read
Comments Off on 68 एकड़ में फैले में कृषि उत्पादन बाजार समिति में सुरक्षा व्यवस्था के लिए मात्र बीस होमगार्ड के जवान और
0
1,314

68 एकड़ में फैले में कृषि उत्पादन बाजार समिति में सुरक्षा व्यवस्था के लिए मात्र बीस होमगार्ड के जवान और

उत्तर बिहार की सबसे बड़ी अनाज मंडी के रूप में मशहूर कृषि उत्पादन बाजार समिति गुलाबबाग में प्रतिदिन एक सौ करोड़ से अधिक रुपए का व्यवसाय होता है । मंडी में प्रतिदिन कोसी और सिमांचल के सात जिलों से दस हजार से अधिक किसान ,व्यवसाई और मजदुर पहुंचते हैं। 68 एकड़ में फैले इस मंडी की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे ही रहती है । मंडी की सुरक्षा व्यवस्था में 20 होमगार्ड के जवान को लगाए गए हैं ,जो 68 एकड़ में फैले मंडी की पहरेदारी करते है। 20 होमगार्ड के जवान के भरोसे 68 एकड़ में फैले मंडी की पहरेदारी संभव नहीं है । प्रशासनिक दृष्टिकोण से मंडी गेट को खुला रखने का समय रात दस बजे तक ही रखी गई है। लेकिन देर रात को भी मंडी का मुख्य स्थानिय व्यवसाई के द्वारा खुलवाया जाता है। इसके अलावा पिछले 5 साल से मंडी के अंदर के पुरब की तरफ की दिवार टुटी हुई है । लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान नहीं जा रहा है । वर्ष 2016 में मंडी में अपराधियों के द्वारा भीषण डाकेजनी की घटना को अंजाम दिया गया था । इसके बाद प्रशासनिक रूप से यह व्यवस्था की गई थी की मंडी में अवैध लोगों का प्रवेश रात में वर्जित रहेगा । लेकिन दिवार टूटे रहने के कारण यह दावा सिर्फ कागजों पर ही रह गया । रात में मंडी की सुरक्षा व्यवस्था अभी भी माकूल नहीं है । गुलाबबाग मंडी के गेट पर चोरी और छिनतई की घटना के रोकथाम के लिए मंडी के सांख्यिकी पदाधिकारी भवेश कुमार के द्वारा मंडी के मुख्य गेट पर दो सीसीटीवी कैमरा लगा दिया है। गुलाबबाग मंडी के अंदर छोटी छोटी चोरियां होती ही रहती है । इसका मुख्य कारण होता है कि दीवार का टूटा रहना ।दीवार का टूटा रहने के कारण कोई भी अवैध तरीके से रात में मंडी के अंदर प्रवेश कर जाते हैं, और चोरी की घटना को अंजाम देकर चलते बनते हैं । इस संबंध में पूछे जाने पर सदर थानाध्यक्ष जितेन्द्र राणा ने बताया कि मंडी की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा प्रशासनिक अधिकारी का है । गुलाबबाग नाका की पुलिस हर वक्त मंडी पर ध्यान बनाए रखती है । किसी भी तरह की कोई सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई करती है । सदर एसडीओ डॉ बिनोद कुमार ने बताया कि मंडी की दीवार समेत अन्य सुविधाओं को देखते हुए पटना स्थित प्रशासन को लिखा गया है । वहां से अनुमति मिलते ही दीवार बना दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि व्यवसाई को डरने की कोई बात नहीं है । होम गार्ड के जवान मौजूद रहते हैं और सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह के कोई लापरवाही नहीं बरती जा रही है ।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…