शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
सदर थाना क्षेत्र के चौघारा वार्ड 9 में गुरुवार की अहले सुबह दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी उत्पाद विभाग ने 600 बोतल नेपाली और 18 बोतल विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि उत्पाद अधीक्षक देवेन्द्र प्रसाद को गुप्त सूचना मिली थी कि चौघारा में चोरी-छिपे नेपाली और विदेशी शराब का कारोबार किया जा रहा है। इसके बाद उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर एक्साइज दारोगा विष्णुदेव यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर सुबह करीब 4 बजे चौघारा वार्ड 9 में छापेमारी की गई। वहां भूसा घर और आदी लगे खेत से 300 एमएल की 600 बोतल नेपाली शराब और 375 एमएल की 18 बोतल विदेशी शराब मिली। मौके से गणेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि एक अन्य कारोबारी छोटू यादव अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भागने में सफल रहा। एक्साइज दारोगा विष्णुदेव यादव ने बताया कि शराब की जब्ती सूची बनाकर गिरफ्तार कारोबारी को जेल भेज दिया गया है जबकि छोटू यादव के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया है। छापेमारी दल में उत्पाद विभाग के सिपाही के अलावा, सैप और होमगार्ड के जवान शामिल थे। इलाके में खुलेआम बिक रही शराब: उधर, चर्चा है कि शाम होते ही हरदी-चौघारा में शराब कारोबारी काफी सक्रिय हो जाते हैं। इनके फोन की घंटियां बजने लगती है और डिमांड के मुताबिक होम डिलेवरी भी करवाते हैं। इतना ही नहीं मनमाफिक जगह शराब पहुंचा दी जाती है। लोगों का यह भी कहना था कि विभागीय अधिकारियों को सबकुछ पता है लेकिन इनपर कार्रवाई नहीं करते हैं। ऐसे में शराब माफिया का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है।
स्रोत-हिन्दुस्तान