Home कटिहार ड्रेगन फ्रूट की खेती को लेकर किसानों को किया गया जागरूक

ड्रेगन फ्रूट की खेती को लेकर किसानों को किया गया जागरूक

1 second read
Comments Off on ड्रेगन फ्रूट की खेती को लेकर किसानों को किया गया जागरूक
0
286

ड्रेगन फ्रूट की खेती को लेकर किसानों को किया गया जागरूक

कृषि विज्ञान केंद्र के तकनीकी संरक्षण में ड्रैंगन फ्रूट का खेती कर रहे ग्राम सिक्कट, प्रखंड बरारी के किसान दिनेश प्रसाद सिंह, व उमेश प्रसाद सिंह के प्रक्षेत्र पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डा. रीता सिंह, वैज्ञानिक डा. रमाकांत सिंह एवं भोला प्रसाद शास्त्री पूर्णिया के स्नातक अग्रिम वर्ष की छात्राओं द्वारा दिया गया। इस कार्यक्रम में ड्रैगन फ्रूट के महत्व एवं कटिहार में संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा डा. रीता सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि ड्रैगन फ्रूट को लेकर कटिहार जिले में व्यापक प्रसार की आवश्यकता है। इससे किसानों को मुनाफे के साथ-साथ स्वास्थ में भी सुधार होगा और अनेक बीमारियों से लड़ने की क्षमता विकसित होगी। डा. रमाकांत सिंह द्वारा ड्रैगन फ्रुट की खेती करने के विधियों एवं उसके तकनीकी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी। ड्रैगन फ्रूट कर रहे किसान दिनेश प्रसाद सिंह द्वारा अपने अनुभवों को मौजूद किसानों के बीच साझा किया। इसके अलावा कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा प्रशिक्षित किसान ने अपने प्रक्षेत्र पर पर्याप्त कर रहे वेस्ट डिकम्पोफर का उपयोग कब व कैसे कर रहे हैं, इसकी विस्तृत जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में ओम प्रकाश भारती, प्रक्षेत्र प्रबंधन कृषि विज्ञान केंद्र कटिहार ने भी अपने अनुभवों को किसानों के बीच साझा किया।

स्रोत-दैनिक जागरण

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In कटिहार
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…