रानीगंज पुलिस ने दस आरोपियों के घर चिपकाया कुर्की का इस्तेहार
संसू.,रानीगंज(अररिया): रानीगंज पुलिस ने गुरुवार को भोड़हा पंचायत वार्ड नंबर एक बेलगाछी गांव में दस फरार आरोपियों के घरों में कुर्की का इस्तेहार चिपकाया है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। सभी आरोपियों के घरों में ताले लटक रहे हैं। बताते चलें कि बीते आठ अक्टूबर को रानीगंज थाना क्षेत्र के भोड़हा पंचायत वार्ड नंबर एक बेलगाछी गांव में नौ माह के एक मासूम बच्चे की हत्या के शक में गांव की ही महिला सजनी देवी को पहले पीटकर अधमरा कर फिर जिदा जला देने के मामले को लेकर गुरुवार को रानीगंज पुलिस ने बेलगाछी गांव जाकर दस नामजद आरोपितों के घर पर कुर्की का इस्तियार चिपकाया। गुरुवार को रानीगंज पुलिस ने अमित नोनिया, सुजीत नोनिया, हरेराम नोनिया, बाली नोनिया, संजय नोनिया, संदीप नोनिया, प्रकाश नोनिया, हरेन्द्र नोनिया, गुड्डू नोनिया, मुन्ना नोनिया के घर पर कोर्ट से निर्गत इस्तियार चिपकाया है। केस के अनुसंधान प्रभारी वृंद कुमार ने बताया की सभी आरोपितों के घर पर इस्तियार चिपकाकर स्पष्ट कर दिया गया है जल्द आत्मसमर्पण करें नहीं तो अब सभी का कुर्की की जाएगी। उन्होंने बताया कि चार नामजद व चार अप्राथमिकी अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है। वायरल वीडियो के आधार पर पंद्रह आरोपियों की पहचान कर लिया गया है तथा अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है।
स्रोत-दैनिक जागरण