Home सुपौल अंतर महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता शुरू

अंतर महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता शुरू

0 second read
Comments Off on अंतर महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता शुरू
0
268

अंतर महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता शुरू

एएलवाई कॉलेज मैदान में मंगलवार की शाम अंतर महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता शुरू हुई। कुश्ती में 75 किलोग्राम में पीएस कॉलेज मधेपुरा के करण कुमार ने अपनी जीत दर्ज की। 37 किलोग्राम वजन में एलवाई कॉलेज की सिद्धि कुमारी ने अपने प्रतिद्वंदी को हराया। कॉलेज ऑफ कॉमर्स मधेपुरा के नीरज कुमार 57 किलोग्राम में विजयी घोषित हुए। इससे पहले मैच का उद्घाटन बीएनएमयू के प्रतिकुलपति प्रो. डॉक्टर फारुख अली, मो. अब्दुल फजल, शंकर मिश्र, डॉ. सुधांशु शेखर, प्राचार्य जयदेव प्रसाद यादव, कपिलेश्वर यादव ने ने किया। कॉलेज की ओर से अतिथियों को चादर, बैच और बुके देकर सम्मानित किया गया। खेल का शुभारंभ प्रति कुलपति ने विश्वविद्यालय और कॉलेज के झंडोत्तोलन और नारियल फोड़ कर किया। प्रति कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय खेल को लेकर काफी गंभीर है। यही कारण है कि बीएनएमयू के कई खिलाड़ी आज राष्ट्रीय स्तर के खेलों में अपना नाम कमा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी क्षेत्र सभी युवक, युवतियों को खेल के हर क्षेत्र में लाने के लिए यूनिवर्सिटी प्रतिबद्ध है। कहा कि अगर आप कड़ी मेहनत, दृढ़ इच्छाशक्ति और अनुशासन के साथ कोई भी खेल खेलते हैं तो आपके सफलता की सौ प्रतिशत की गारंटी है और आप खेल के माध्यम से अच्छे नौकरी में भी जा सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन चंदन सिंह चौहान ने किया। मौके पर सह सचिव डॉ. शंकर कुमार मिश्र, पीआरओ डॉ. सुधांशु शेखर, अरूण कुमार, अशोक कुमार, सजन कुमार संत, मुखिया जद्दु यादव, रामधारी प्रसाद यादव, मिश्री लाल यादव, परमेश्वरी यादव, विजेन्द्र यादव, प्रदीप प्रकाश, सुदीप नारायण, डेविड यादव आदि मौजूद थे।एएलवाई कॉलेज मैदान में मंगलवार को खेल का उद्घाटन करते प्रतिकुलपति।

स्रोत-हिन्दुस्तान

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In सुपौल
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…