वार्डवासियों को जलजमाव से मिली मुक्ति
आपका अपना अखबार ‘हिन्दुस्तान में ‘जलजमाव को ले वार्डवासियों का प्रदर्शन शीर्षक से छपी खबर रंग लायी। मंगलवार को खबर प्रकाशित होते ही नगर निगम हरकत में आया और वार्ड नंबर-दो शमशेरगंज जाने वाली सहायक पथ पर जलजमाव को से मुक्ति दिलायी।
निगम ने सेक्शन पंप के साथ कर्मी भेजकर सड़क पर कई दिनों से जमा नाले के पानी को साफ किया, जिससे वार्ड नंबर-दो के लोगों के लिए आवागमन की व्यवस्था निर्बाध शुरू हुई। ‘हिन्दुस्तान द्वारा जनहित से जुड़ी समस्याओं को उजागर कर व उसके तुरंत बाद समाधान होने के लिए वार्ड वासियों ने ‘हिन्दुस्तान की सराहना की। खबर प्रकाशित होने के बाद मंगलवार अहले सुबह नगर निगम द्वारा ट्रॉली वाहन भेजकर सड़कों पर बह रहे टंकी की गंदे पानी की साफ सफाई करवाने से वार्डवासियों ने राहत की सांस ली है। वार्ड वासियों में मुरली चौहान, मो. हसन, मो. फिरोज, अजीत चौहान, संजय ठाकुर, पंकज ठाकुर, पुनीत चौहान, प्रकाश चौहान, रीता देवी, सपना कुमारी, राजेश कुमार सहित दर्जनों वार्डवासियों ने कहा कि ‘हिन्दुस्तान अखबार द्वारा जनहित से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया गया। सड़क पर बह रहे सप्ताह दिन से नाले की पानी को हटाने की दिशा में मेयर से लेकर वार्ड पार्षद तक को कई बार गुहार लगाने के बाद भी समाधान की दिशा में कोई पहल नहीं की गई थी। इतना ही नहीं सफाई को लेकर राशि जमा करने के बाद भी कोई हलचल नहीं होने से परेशानी बढ़ते जा रही थी। 7 दिन से आवागमन की समस्या बनी हुई थी
स्रोत-हिन्दुस्तान