लक्ष्मी पूजा में श्रद्धालुओं ने पूजन के साथ-साथ मेले का उठाया आनंद
बाड़ीहाट लक्ष्मी पूजा के दूसरे दिन श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने मां की पूजन के लिए प्रसाद चढ़ायी वहीं दूसरी तरफ मेले का आनंद भी उठाया। मेले में अलग-अलग तरह की दुकानें सजी हुई हैं, जो मेले की शोभा को बढ़ा रही है। मेले में बच्चेां एवं महिलाओं की भीड़ जुटने लगी है। मेला कमेटी की ओर से घूमने के लिए सुरक्षा और रोशनी का पूरा प्रबंध किया गया है। वहीं दूसरी तरफ श्रद्धालुओं के आने के लिए चारों तरफ के द्वार को जगमगाती रोशनी से सजा दिया गया है। लक्ष्मी पूजा का यह मेला शहर में बहुत ही कम स्थानों पर लगता है। इसमें मधुबनी लक्ष्मी मंदिर एवं बाड़ीहाट लक्ष्मी मंदिर, लेकिन मेला बाड़ीहाट में ही लगता है। हर वर्ष इस मेले में काफी भीड़ उमड़ती है। 13 अक्टूबर से चलने वाला यहा मेला 18 अक्टूबर को माता की प्रतिमा विसर्जन के बाद समाप्त होगा।
स्रोत-हिन्दुस्तान