भयमुक्त व निर्भीक होकर करें मतदान
किशनगंज विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर सोमवार को सामान्य प्रेक्षक डाक्टर चन्द्रभूषण ने बाजार समिति परिसर में ईवीएम सीलिंग केंद्र का निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान ईवीएम कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सह अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शंकर शरण भी मौजूद थे।
सामान्य प्रेक्षक डाक्टर चन्द्रभूषण ने ईवीएम सिलिंग के बारे में जानकारी ली और कई अहम निर्देश दिये । उन्होंने अधिकारियों को कहा कि ईवीएम सिलिंग का कार्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर सही तरीके से कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि मतदान के क्रम में किसी प्रकार की व्यावधान उत्पन्न न हो। उन्होंने अधिकारियों व कर्मियों को कहा कि ईवीएम सिलिंग के कार्य महत्वपूर्ण काम है।
इसके बाद सामान्य प्रेक्षक डाक्टर चन्द्रभूषण ने वेनरेबुल बूथ संख्या 185 व 186 हाईस्कूल सिंघिया व 189 व 190 बूथ संख्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुलामनी का निरीक्षण किया और मतदाताओं से मतदान के बारे में जानकारी ली। सामान्य प्रेक्षक डाक्टर चन्द्रभूषण ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि भयमुक्त व निर्भिक होकर मतदान करें । उन्होंने कहा मतदाताओं को कहा कि कोई भी मतदान संबंधित परेशानी हो तो मुझे तुरंत फोन करें। उन्होंने मतदाताओं को अपना मोबाइल नंबर भी दिया। इस दौरान ठाकुरगंज प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ब्रज किशोर सदा भी मौजूद थे।