जलजमाव को ले वार्डवासियों का प्रदर्शन
कटिहार-पूर्णिया एनएच 131 ए से वार्ड दो के शमशेरगंज जाने वाली सहायक पथ पर सप्ताहभर से जलमाव से लोग त्रस्त हैं।
जर्जर सड़क पर पिछले सप्ताह दिन से सड़कों पर गंदे जलजमाव की निकासी को लेकर वार्ड पार्षद की ओर से कोई कदम नहीं उठाने से सोमवार को वार्डवासी आक्रोशित हो गए। सोमवार की सुबह 7:30 बजे उक्त पथ पर बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद गुस्साएं वार्डवासियों ने एक घंटा तक सड़क पर उतर कर आवागमन बाधित कर सुबह आठ से लेकर नौ बजे तक वार्ड पार्षद के विरोध में जमकर नारेबाजी की। वार्डवासी मो. हसन, मो. फिरोज, महबूब आलम, मो. इंसान, जीतू परिहार, रीता देवी, संजय ठाकुर, सपना कुमारी, मुरली चौहान, मो. अशफाक, मो. शकील, पंकज ठाकुर, अजीत चौहान, पुनीत चौहान, सज्जन चौहान, श्रीराम चौहान, प्रकाश चौहान सहित दर्जनों ने बताया कि शमशेरगंज जाने वाली पथ पर सातदिनों से लगातार टंकी का गंदा पानी सड़क पर बहने से आवागमन में कठिनाई होती है। वार्ड पार्षद को इसकी शिकायत बार बार करने के बाद भी इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं होने से शमशेरगंज से मुख्य पथ पर आना जाना बंद हो गया है। इससे परेशानी बढ़ गयी है।
स्रोत-हिन्दुस्तान