Home अररिया अररिया के फारबिसगंज में आगामी कार्यक्रमों पर किया विचार-विमर्श

अररिया के फारबिसगंज में आगामी कार्यक्रमों पर किया विचार-विमर्श

2 second read
Comments Off on अररिया के फारबिसगंज में आगामी कार्यक्रमों पर किया विचार-विमर्श
0
311

अररिया के फारबिसगंज में आगामी कार्यक्रमों पर किया विचार-विमर्श

स्थानीय रेणु सार्वजनिक पुस्तकालय परिसर में सोमवार को अभाविप की जिला इकाई की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श किया गया।

इसकी अध्यक्षता विश्वविद्यालय प्रमुख प्रो. एमपी सिंह ने की। प्रो. सिंह ने परिषद कार्यकर्ताओं से कहा कि अभाविप वर्ष भर केंपस में सक्रिय रहते हुए कई रचनात्मक कार्यक्रम चलाती रहती है। इसी क्रम में 10 नवंबर से 19 नवंबर तक मिशन साहसी कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके अंतर्गत जिले के सभी प्रमुख इकाई में योग प्रशिक्षक द्वारा छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए जूडो कराटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि 20 से 22 अक्टूबर तक जिला अभ्यास वर्ग नरपतगंज में आयोजित होगा, इसमें संपूर्ण जिला से लगभग दो सौ छात्र व छात्रा भाग लेंगे।

इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में वर्ष भर से संपन्न कार्यक्रमों की समीक्षा के साथ- साथ आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जाएगी। बैठक में आगामी राष्ट्रीय अधिवेशन एवं प्रदेश अभ्यास वर्ग के बारे में भी विस्तृत चर्चा हुई। विगत माह संपन्न सेल्फी विद केंपस एवं सदस्यता अभियान की समीक्षा हुई। लगभग 15 हज़ार नए सदस्य सदस्यता अभियान के दौरान बने। बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सत्यवान मालाकार, विभाग संयोजक अमित गुप्ता, जिला संयोजक दीपक मंडल, मनजीत मिश्रा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उमेश राणा , सूरज चौधरी, करण सिंह, सुशील कुमार, गणपति कुमार,सुशील कुमार साह,संतोष कुमार आदि उपस्थित थे।

स्रोत-हिन्दुस्तान

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…