Home किशनगंज आग लगने से दो घर जला

आग लगने से दो घर जला

0 second read
Comments Off on आग लगने से दो घर जला
0
1,317

आग लगने से दो घर जला

कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के गरगांव पंचायत के वार्ड संख्या 01 के सराय

गांव में गुरुवार की रात एक परिवार के दो घरों में आग लग गई। एक घर व एक

मवेशी घर में अचानक आग लग गई। जिसमें तीन मवेशी मर गए और तीन मवेशी बुरी

तरह झुलस गए। अगलगी की घटना में हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई।

आग लगने से मबेशी घर मे बंधे मवेशियों के आग की लपटों से घिरने पर

अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों की भीड़ ने जान जोखिम में डालकर पशुशाला में

बंधे तीन मवेशियों को तो बाहर निकाल लिया, जबकि तीन मवेशी आग की लपटों

में जिंदा जल गए। वही दर्जनों मुर्गियां आग में जल गई। ग्रामीणों की मदद

से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गुरुवार की रात लगभग

02 बजे के करीब में आसमा खातुन के छप्पर में आग लगी। आसमा के परिवार ने

शोर मचाकर ग्रामीणों को मदद के लिए मौके पर बुलाया। लेकिन तबतक काफी देर

हो चुकी थी। घर में रखे सामान आग की भेंट चढ़ गई थी। वही मवेशी आग की

लपटों से घिरे थे । इस अग्निकांड में पीड़ित परिवार के अनुसार घर में रखे

भूसा, गेहूं, चावल बेटी की शादी के लिए रखा गया जेवर एवं कपड़ा, कई हजार

रुपये की नगदी समेत कई अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया। अग्निपीड़ित ने बताया

कि आगलगी की इस घटना में लगभग 02 लाख रुपये की क्षति हुए।

स्रोत-हिन्दुस्तान

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In किशनगंज
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…