धूमधाम से मनी लक्खी पूजा, कोजागरा को ले रहा उत्साह
कटिहार। शरद पूर्णिमा के मौके पर मनाया जाने वाला लक्खी पूजा व कोजागरा का त्योहार जिले में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान मां लक्ष्मी की विशेष पूजा अर्चना होती है। कई स्थानों पर प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा अर्चना की जाती है। जबकि मिथिला समाज में कोजागरा पर नवविवाहितों के लिए विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया जाता है। पंडित कृष्ण मोइत्रा ने बताया कि शरद पूर्णिमा पर चंद्रमा से अमृत बरसने का योग होता है। इस दिन घरों में खीर बनाकर उसे चंद्रमा के किरण में छोड़ा जाता है, सुबह खीर को लोग प्रसाद के तौर पर ग्रहण करते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शरद पूर्णिमा में माता लक्ष्मी रात्रि में विचरण करती है और भक्तों पर धन-धान्य की वर्षा करती है। इसको लेकर यह अनुष्ठान काफी श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाया जाता है। लक्खी पूजा को लेकर कई स्थानों पर प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा अर्चना की गई। आयोजन को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर रहा।
स्रोत-दैनिक जागरण