डलिया धार पार करने के क्रम में डूबा युवक, मौत
पूर्णिया। डलिया धार में डूबने से 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक गणेश उरांव मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बियारपुर पंचायत वार्ड नंबर 2 डलिया हुसैनाबाद गाव का निवासी था। बताया जा रहा है कि गणेश उराव शुक्रवार की शाम रामपुर पंचायत अंतर्गत डलिया घाट अपने साढू के घर जा रहा था। रास्ते में डलिया धार को पार करने के क्रम में वह नदी में डूब गया। शनिवार को जब वह अपने घर नहीं पहुंचा तो, उनकी पत्नी व परिजन ने उनके साढ़ू से फोन पर बात की। तो उन्होंने बताया कि वह यहा आया ही नहीं है। जिसके बाद सभी उसे ढूंढने में लग गए। इसी क्रम में शनिवार की शाम ग्रामीणों ने धार में एक शव को तैरते हुए देखा तो इसकी सूचना गाव वालों को दी। जब शव को बाहर निकाला गया तो शव की पहचान गणेश उराव के रूप में हुई। वह रानीपतरा रैक प्वाइंट में मजदूर का काम करता था। घटना की सूचना पाकर पंचायत के मुखिया धीरेंद्र यादव परिजन से मिलकर उन्हें सात्वना दी तथा कबीर अंत्येष्टि की राशि उनकी पत्नी की दिया। मौके पर मुफस्सिल थाना के एसआइ जहागीर अंसारी सदल बल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।
स्रोत-दैनिक जागरण