तीन महीने में गोलीकांड की घटनाओं से सहमे लोग
शुक्रवार की रात हुई गोलीबारी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। इससे पहले भी थाना क्षेत्र में कई ऐसी घटना हो चुकी है। 8 अगस्त को अहले सुबह होमियोपैथ डॉक्टर तारणी प्रसाद मेहता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 16 सितंबर की रात रघुनाथपुर गांव में घर में सोई महिला ममता देवी की गोली मार कर हत्या के बाद अब गोली कांड की इस तीसरी घटना मे लोगों को सहमा दिया है। बताया जाता है कि गंभीर रूप से जख्मी राजेश अभी डीएमसीएच में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। उधर, पुलिस घटना के कारणों को तलाशने में माथापच्ची कर रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। लेकिन कोई सफलता अभी तक नहीं मिल पाई है। एसडीपीओ गणपति ठाकुर ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है।
स्रोत-हिन्दुस्तान