मधेपुरा में नदी किनारे बोरे में बंद युवक और युवती का मिला शव, हड़कंप
मधेपुरा के वार्ड एक नौलखिया मुहल्ला के पास नदी किनारे दो अलग-अलग बोरे में बंद एक लड़की और लड़के का शव बरामद हुआ। दोनों की कहीं और हत्या कर शव को नदी में बहाने की आशंका जताई जा रही है।
माना जा रहा है कि शव पानी में बहकर मधेपुरा में नौलखिया मोहल्ले के पास नदी किनारे लगा हो। नदी किनारे दो शव के मिलने की खबर फैलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गयी। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर एसडीपीओ वशी अहमद और थाना अध्यक्ष समेत अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंची। खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है।
इस संबंध में एसडीपीओ वशी अहमद ने बताया कि बीते दिनों हुई बारिश के कारण नदी में तेज बहाव था। संभव है कि दोनों शव किसी दूसरी जगह से बहकर मधेपुरा में इस जगह पर किनारे लगा हो। शव की शिनाख्त कराने के लिए सुपौल और सहरसा जिले की पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है। मृतक लड़की और लड़के की उम्र 20 से 25 वर्ष होने का अनुमान है। शवों को पोस्टमार्टम में लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। आगे पुलिस कार्रवाई कर रही है।
स्रोत-हिन्दुस्तान