लोगों के 20 करोड़ रुपये डूबे
शारदा चिट फंड घोटाला से संबंधित केस सीबीआई को सौंपे जाने के आदेश के बाद किशनगंज पुलिस दर्ज कांड से संबंधित दस्तावेजों को सीबीआई को सौंपने की प्रक्रिया में जूट गई है।
एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर पुलिस की एक टीम दस्तावेजों को तैयार कर रही है। जल्द ही केस को हस्तांतरित किया जायेगा। केस से संबंधित दस्तावेजों को सौंपने टीम सीबीआई मुख्यालय जा सकती है। जानकारी अनुसार वर्ष 2013 में शारदा रियलिटी इंडिया लिमिटेड की एक शाखा किशनगंज के कैलटैक्स चौक पर खोली गई थी। वर्ष 2013 में मई माह में उक्त नन बैंकिंग कम्पनी के एक एजेंट दिलीप कुमार साहा ने कम्पनी के पांच लोगों के विरूद्ध सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी थी। शारदा रियलिटी इंडिया लिमिटेड के सीएमडी सुदीप्त सेन, एक्सक्यूटिव डाएरेक्टर देवयानी मुखर्जी, शाखा प्रबंधक राजेश मिश्रा, सीनियर लीडर ओमकार मल्लिक व गौतम चौधरी के विरूद्ध मामला दर्ज करवाया गया था। मामला दर्ज किये जाने के बाद तत्कालिन एसडीपीओ के द्वारा किये गये पर्यवेक्षण में सभी के विरूद्ध कांड सत्य पाया गया। इधर बंगाल के सिलीगुड़ी में संस्था के सीएमडी सुदीप्तो सेन व कार्यपालक निदेशक देवयानी मुखर्जी के विरूद्ध धोखाधड़ी को लेकर प्राथमिकी दर्ज करवायी गई थी। जिसमें दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। शाखा में 1200 से ज्यादा एजेंटो को बहाल किया गया था। एजेंटो के माध्यम से 20 करोड़ रूपये की राशि वसूल की गई थी। एसपी कुमार आशीष ने कहा कि केस का ब्योरा तैयार करने की जिम्मेवारी सर्किल इंस्पेक्टर इरशाद आलम को सौंपी गई है।
स्रोत-हिन्दुस्तान