अररिया के नरपतगंज में स्कूल शिफ्टिंग से तीन सौ बच्चों का भविष्य अधर में
नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में विभागीय आदेश के बाद मूलभूत सुविधा विहीन विद्यालयों को शिफ्टिंग किया गया। इसमें पिठौरा पंचायत के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बैजनाथ सिंह टोला विद्यालय का भी शिफ्टिंग किया गया।
विद्यालय शिफ्िंटग करने में विभाग द्वारा स्थलीय निरीक्षण नहीं करने के कारण अब इस पोषक क्षेत्र के बच्चों को पढ़ने के लिए करीब दो किलोमीटर से ज्यादा की दूरी जंगी लाल चौक स्थित विद्यालय में जाना पड़ेगा। विद्यालय में करीब तीन सौ से ज्यादा बच्चे नामांकित हैं। विगत वर्ष 2008 में गांव के ही बैजनाथ सिंह ने 30 डिसमिल जमीन विद्यालय को दान किया था ताकि स्थानीय बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके लेकिन विभागीय अनदेखी का कारण वहां भवन नहीं बनाया गया। इस कारण विद्यालय का शिफ्िंटग करने का आदेश जारी किया गया। अभिभावक बालेश्वर सरदार, संतलाल सरदार, शिवचंद्र सरदार, बच्चा राम, सुशील राम, रामचंद्र राम, पृथ्वीचंद साह, मुनेश्वर राम, दयानंद सरदार आदि का कहना है कि जंगी लाल चौक जाने के लिए मुख्य मार्ग से दो किलोमीटर छोटे-छोटे बच्चों को पैदल जाना पड़ेगा। मुख्य सड़क होने के कारण दिन भर गाडि़यां चलने से बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी के कारण दूरी तय कर बच्चों को स्कूल जाना मुश्किल हो रहा है। इस कारण लोग अपने बच्चों को स्कूल भेजने में आनाकानी कर रहे हैं। पंचायत के मुखिया संतोष उर्फ बौआ सिंह ने शिक्षा विभाग से मांग करते हुए कहा है कि तत्काल विद्यालय को सुकदेव पासवान टोला पिठौरा विद्यालय में शिफ्ट किया जाए। वही बैजनाथ सिंह टोला विद्यालय परिसर में भवन निर्माण कराकर अविलंब विद्यालय सुचारू रूप से चलाने की मांग की है।
स्रोत-हिन्दुस्तान