Home मधेपुरा यूपी की घटना के विरोध में निकाला आक्रोश मार्च

यूपी की घटना के विरोध में निकाला आक्रोश मार्च

0 second read
Comments Off on यूपी की घटना के विरोध में निकाला आक्रोश मार्च
0
183

यूपी की घटना के विरोध में निकाला आक्रोश मार्च

विभिन्न राजनीतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों ने उत्तर प्रदेश में फर्जी एनकाउंटर की घटना के विरोध में शुक्रवार को शहर में आक्रोश मार्च निकाला। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि फर्जी पुलिस एनकाउंटर दिखाकर बृजपाल मौर्य और पुष्पेंद्र यादव की हत्या की गयी है। आक्रोश मार्च गौशाला परिसर से शुरू होकर मेन रोड होते हुए कर्पूरी चौक पर समाप्त हुआ।

इस दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। यूपी की घटना के विरोध में आक्रोश मार्च निकाल रहे लोगों ने कहा कि देश के अंदर बहुजनों अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है। मासूम बच्चियों के साथ सत्ता के संरक्षण में दुराचार की घटनाएं हो रही हैं। जाति विशेष के लोगों की हत्याएं की जा रही हैं।

समाजवाद की भूमि मधेपुरा के लोग इस तरह की घटनाओं को सहन नहीं कर सकते हैं। बहुजन और अल्पसंख्यक समाज के लोग संविधान, लोकतंत्र और मानवाधिकार की रक्षा के लिए विघटनकारी शक्तियों के विरुद्ध दलीय सीमाओं से ऊपर ऊठकर अपनी एकता और प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति से पीड़ित परिवार के लिए न्याय और उचित सुरक्षा की मांग का ज्ञापन जिला पदाधिकारी को सौंपा।

बीपीएसएस के संस्थापक अध्यक्ष चंन्द्र शेखर यादव, मुरलीगंज नगर पंचायत के चेयरमैन श्वेत कमल बौआ, विश्वजीत पिंटू, डॉ. जवाहर पासवान, निशांत यादव, राजेश रजनीश, प्रभात रंजन, अमलेश कुमार, विकास यादव, आलोक विद्यार्थी, ई. कौशल यादव, सोनू यादव, इशा असलम, बमबम यादव, रणधीर राणा, सुभाष पासवान, हरिश्चंद्र मंडल आदि आक्रोश मार्च में शामिल हुए।

स्रोत-हिन्दुस्तान

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In मधेपुरा
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…