अधिकारी के पहुंचने पर शांत हुआ मामला
शुक्रवार को सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से अपने आधार कार्ड में सुधार करने और नया बनाने आये लोगो का आक्रोश आधार कार्ड सेंटर कर्मी पर बरबस निकल पड़ा । जिसके बाद लोगो का जमावड़ा प्रखंड मुख्यालय परिसर के समीप हो गया । लोगो की बढ़ती भीड़ देखकर आधार कार्ड का कार्य करने वाला कर्मी सेंटर बंद करके फरार हो गया । इसकी सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीराम पासवान, सर्किल इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार और सीओ उदय कृष्ण यादव ने लोगो को समझाते हुए मामला शांत किया । अधिकारियो के समक्ष दर्जन लोगो ने कर्मी की शिकायत करते हुए कहा कि आधार कार्ड सुधार और नया बनाने के नाम पर 70 से सौ रूपये की अवैध वसूली की जाती है । सुबह से लेकर शाम तक इंतजार करने के बाद भी सुधार नहीं किया जाता है और कल आने की बात कही जाती है । बीडीओ ने कहा कि स्थायी रूप से सेंटर केन्द्र सरकार द्वारा स्थापित किया गया है और हमेशा कार्य होता रहेगा । लोगो की भीड़ देखते हुए टोकन सिस्टम लागू किया गया है । अगर कर्मी द्वारा निर्धारित पचास रूपये सें अधिक लिया जाता है तो इसकी लिखित शिकायत करें।
स्रोत-हिन्दुस्तान