धार में डूबने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत
पूर्णिया। सोमवार को चंद्ररही हजारी टोला में पानी में डूबे बच्चे को बुधवार की सुबह ग्रामीणों के सहयोग से डूबे बच्चे के शव को बाहर निकाला गया। घटना सोमवार की दोपहर की है। बताया जाता है कि 12 वर्षीय बादल कुमार पिता कुमोद मंडल अपने पिता को खाना देने केला खेत गया हुआ था। वहीं खाना देने के बाद अपने पिता से मेला देखने के लिए पैसा लेकर वापस घर आ रहा था की इसी बीच भवेशा धार में अन्य बच्चे को स्नान करते देख वह भी धार में स्नान करने चला गया। इसी बीच स्नान करने के दौरान वह गहरे पानी में बह गया जहा उसकी मौत डूबने से हो गई। वहीं घटना की जानकारी जैसे ही उसके परिजनों एवं ग्रामीणों को लगी वैसे ही उस स्थान जगह पर जाकर काफी खोजबीन की गई। लेकिन उस बच्चे का कहीं पता नहीं चल पाया। वहीं डूबे बच्चे को खोजने हेतु लगातार ग्रामीणों के द्वारा प्रयास किया जा रहा था लेकिन बुधवार ग्रामीणों के द्वारा निरंतर प्रयास करने के दौरान बच्चे के शव को खोज निकाला गया। उसके बाद धमदाहा पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम हेतु पूर्णिया सदर अस्पताल भेजा गया।