Home रोजगार RBI Grade B 2019 Notification: 199 RBI ऑफिसर की वेकेंसी के लिए 11 अक्टूबर तक होगा आवेदन

RBI Grade B 2019 Notification: 199 RBI ऑफिसर की वेकेंसी के लिए 11 अक्टूबर तक होगा आवेदन

42 second read
Comments Off on RBI Grade B 2019 Notification: 199 RBI ऑफिसर की वेकेंसी के लिए 11 अक्टूबर तक होगा आवेदन
0
255

RBI Grade B 2019 Notification: 199 RBI ऑफिसर की वेकेंसी के लिए 11 अक्टूबर तक होगा आवेदन

RBI Grade B 2019 Notification: अगर आपने अभी तक आरबीआई ग्रेड-बी पदों के लिए आवेदन नहीं किया है तो 11 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. उल्लेखनीय है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने वर्ष 2019 के लिए कॉमन सीनियरिटी (CCJ) स्ट्रीम में ग्रेड-बी (जनरल) डीआर, डीईपीआर एवं डीएसआईएम ऑफिसर्स की भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. RBI-ग्रेड-बी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर 2019 है.

RBI-ग्रेड बी अधिकारी पदों के लिए चयन आरबीआई ग्रेड-बी परीक्षा 2019 के माध्यम से किया जाएगा. ग्रेड-बी (जनरल) डीआर, डीईपीआर, डीएसआईएम परीक्षा 09 नवंबर 2019 को आयोजित की जाएगी. ग्रैड बी (डीआर) फेज 2 का आयोजन 01 दिसंबर 2019 को किया जाएगा. जबकि डीईपीआर/ डीएसआईएम 02 दिसंबर 2019 को आयोजित किया जाएगा.

हर साल, आरबीआई बैंक भारत भर में अपनी विभिन्न शाखाओं में ग्रेड-बी अधिकारी के चयन के लिए आरबीआई ग्रेड-बी परीक्षा आयोजित करता है. परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी और इसमें दो पेपर शामिल होंगे यानी पेपर I और पेपर II. जो उम्मीदवार आरबीआई ग्रेड बी पेपर I को क्वालिफाई करेंगे, उन्हें आरबीआई ग्रेड बी पेपर II के लिए बुलाया जाएगा. वे उम्मीदवार जो न्यूनतम चरणों में कट ऑफ अंक के साथ दोनों चरणों की परीक्षाओं को उत्तीर्ण करेंगे, उन्हें आरबीआई ग्रेड-बी साक्षात्कार के लिए उपस्थित होना आवश्यक होगा.

चयनित उम्मीदवारों को स्तर, 7 ‘के मैट्रिक्स में वेतन भुगतान किया जाएगा, जो कि रूपए  35150-1750 (9) -50,900-ईबी-1750 (2) -54400-2000 (4) -62400 होगा.
उम्मीदवार आरबीआई ग्रेड-बी 2019 परीक्षा के लिए पात्रता मानदंड, महत्वपूर्ण तिथियां, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया आदि के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें.

महत्वपूर्ण तिथियां:
आरबीआई ग्रेड बी 2019 भर्ती अधिसूचना जारी होने की तिथि – 21 सितंबर 2019
ऑनलाइन पंजीकरण के लिए और आवेदन शुल्क के पेमेंट की प्रारम्भिक तिथि  – 21 सितंबर 2019
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 11 अक्टूबर 2019
आरबीआई ग्रेड-बी परीक्षा 2019 चरण- I एडमिट कार्ड की तिथि  – अक्टूबर
आरबीआई ग्रेड-बी परीक्षा चरण 1 के परीक्षा की तिथि – 09 नवंबर 2019
आरबीआई ग्रेड-बी चरण- I के रिजल्ट की तिथि – नवंबर
आरबीआई ग्रेड-बी सामान्य चरण- II परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि – नवंबर
आरबीआई ग्रेड-बी सामान्य चरण- II परीक्षा की तिथि – 01 दिसंबर 2019
आरबीआई ग्रेड-बी सामान्य चरण- II डीईपीआर और डीएसआईएम परीक्षा की तिथि – 02 दिसंबर 2019
आरबीआई ग्रेड-बी चरण- II परीक्षा के रिजल्ट की तिथि – जल्द ही जारी किया जाएगा
आरबीआई ग्रेड-बी चरण- II साक्षात्कार की तिथि – जल्द ही जारी करने के लिए

रिक्ति विवरण:
ग्रेड ‘बी’ (डीआर) में अधिकारी – (सामान्य) – 156
ग्रेड ‘बी’ (डीआर) में अधिकारी – डीईपीआर – 20
ग्रेड ‘बी’ (डीआर) में अधिकारी – डीएसआईएम – 23

पात्रता मानदंड:
कम से कम 60% अंकों (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी के मामले में 50%) या समकक्ष ग्रेड के साथ बैचलर्स डिग्री होना चाहिए एवं ऐसे ही 12वीं (या डिप्लोमा या समकक्ष) एवं 10वीं स्तर के परीक्षा के लिए लागू.
अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.

चयन प्रक्रिया:
पदों के लिए चयन साक्षात्कार के बाद चरण – I और चरण – II में ऑनलाइन परीक्षाओं के माध्यम से किया जाएगा.

आवेदन कैसे करें:
योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार बैंक की वेबसाइट www.rbi.org.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन शुल्क:
जनरल / ओबीसी – 850 / – रूपए (अंतरिम शुल्क सहित आवेदन शुल्क)
एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी –  100 /-रूपए (केवल सूचना शुल्क)

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In रोजगार
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…