हर मुरादें पूरी करती हैं मां दुर्गा
सेमापुर में नवरात्र के सातवें दिन मां दुर्गा के सातवें स्वरुप कालरात्रि की लोगों ने पूजा अर्चना की और मंदिरों में शीश नवाकर माता का आशीर्वाद लिया। बरारी प्रखंड क्षेत्र के मंदिरों में श्रद्धालुओं की खूब भीड़ रही और सुबह से श्रद्धालुओं की ताता लगी रही। बरारी हाट में दुर्गा पूजा के अवसर पर मेला का आयोजन किया गया है।
रेलवे कॉलोनी परिसर में दक्षिणेश्वर मंदिर कोलकाता के तर्ज पर भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कराया गया हैै। पूजा पंडाल शनिवार को तैयार कर लिया गया। रेलवे कॉलोनी परिसर में वर्ष 1952 से पूजा अर्चना होते आ रहा है। मंदिर कमेटी के सचिव अमित झा, उपसचिव गोलू पासवान, कोषाध्यक्ष चंदन चौधरी, लव कुमार ने बताया कि माता का सप्तमी रुप की पूजा धूमधाम से की गयी। पूजा पंडाल के बगल में आकाशवाणी की भव्य झांकी तैयारी की गयी है।
शनिवार को मां दुर्गा की सप्तमी स्वरुप कालरात्रि की पूजा भक्तों ने की और मंदिरों में प्रतिमाओं का प्राण प्रतिष्ठा की गयी। परिक्षेत्र के हफलागंज, मरंगी, फुलहारा एवं कुरेठा पंचायत के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में मां की प्रतिमा स्थापित होने के साथ ही इन जगहों पर शनिवार से मेला भी प्रारम्भ हो गया जो एकादशी तक लगेगा।
प्रखंड क्षेत्र में पूजा पंडालों के पट खुलते ही श्रद्धालु देवी के दर्शन के लिए पहंुचने लगे हैं। बड़ी दुर्गा स्थान ,छोटी दुर्गास्थान, बंगाली टोला दुर्गा मंदिर ,केसरी चौक स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर आदि मंदिरों में पूजा अर्चना कोलेकर श्रद्धालुओं का ताता दिन भर लगा रहा। हसनगंज के संवाद सूत्र के अनुसार ढेरुआ पंचायत के सपनी स्थित मां दुर्गा मंदिर से लोगों की असीम आस्था जुड़ी है। यहां सच्चे मन से मांगी मुरादी माता अवश्य पूरी करती है। नवरात्रिके अवसर पर दूर दराज से श्रद्धालु पूजा अर्चना करने आते हैं। इस मंदिर का इहितास लगभग डेढ़ सौ पुराना है। मंदिर के पुजारी मुकेश कुमार झा ने बताया कि चहां बननेवाली मां दुर्गा का प्रतिमा आकर्षण का केन्द्र है। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह कहते हैं कि इस मंदिर से लोगों की अटूटा आस्था जुड़ी है।
स्रोत-हिन्दुस्तान