YouTube पर वीडियो देखने वाले यूजर्स के लिए अहम खबर है।
दरअसल, गूगल ने घोषणा की है कि वह नया ऑटो डिलीट का फीचर लाने जा रहा है।
यूट्यूब पर आने वाले इस नए फीचर के तहत अब यूजर्स एक निश्चित समय के लिए वीडियो सर्च और वॉच हिस्ट्री को सेव रख पाएंगे।
यूट्यूब विकल्प देगा कि कोई यूजर अपने अकाउंट के वीडियो सर्च और हिस्ट्री को तीन महीने, 18 महीने आदि तक के समय के लिए ही रख सकेगा।
बता दें कि यूजर्स के पास अभी हिस्ट्री डाटा को बंद करने का ऑप्शन जरूर है लेकिन कई यूजर्स इसलिए भी नहीं बंद करते हैं क्योंकि वे चाहते हैं कि हाल ही में खोजे गए वीडियो को आसानी से फिर से देख सकें।