Home अररिया बीडीओ ने पीड़ितों से मिलकर राहत अनुदान देने का दिया आश्वासन

बीडीओ ने पीड़ितों से मिलकर राहत अनुदान देने का दिया आश्वासन

0 second read
Comments Off on बीडीओ ने पीड़ितों से मिलकर राहत अनुदान देने का दिया आश्वासन
0
257

बीडीओ ने पीड़ितों से मिलकर राहत अनुदान देने का दिया आश्वासन

मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी भरगामा मंजु कुमारी कनकन ने भरगामा प्रखंड के खजुरी पंचायत स्थित वार्ड दो पहुंचकर बाढ़ पीड़ित लोगों के घर पहुंचकर जायजा लिया। बीडीओ मंजु कुमारी कनकन खजुरी पंचायत के वार्ड दो के बाढ़ पीड़ित लोगों से मिलकर राहत अनुदान देने का आश्वासन दिया है। बाढ़ से पीड़ित लोगों ने बीडीओ कनकन से कहा की लगातार हो रही बारिश के कारण बिलेनियां नदी में जल स्तर काफी बढ़ चुका है। डायवर्सन के समीप नदी का पानी अवरुद्ध है। जिसके चलते पानी का निकासी कम हो रहा है। जिसके चलते खजुरी वार्ड 1,2,8,9 निवासी के घर में पानी घुस गया है। लोग पानी घुसने से त्राहिमाम है। 72 घंटे से घर में चूल्हा नही जला है। हमलोग भूखे प्यासे है।

स्रोत-‎दैनिक जागरण

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…