खेल डेस्क. विराट कोहली फाउंडेशन और गोयनका ग्रुप की आेर से शुक्रवार रात मुंबई में इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स अवॉर्ड समारोह आयोजित किया गया। यह इस अवॉर्ड कार्यक्रम का दूसरा सीजन था। 17 खेलों में कुल 11 कैटेगरी में अवॉर्ड दिए गए। पिछले दिनों ओलिंपिक कोटा दिलाने वाली रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को अपनी कैटेगरी में बेस्ट खिलाड़ी का अवॉर्ड मिला। इस दौरान अभिनेता अमिताभ बच्चन, भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी मौजूद थीं।
ज्यूरी सदस्यों में बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद, अभिनव बिंद्रा, हॉकी टीम के पूर्व कप्तान सरदार सिंह, पूर्व टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति, एथलेटिक्स खिलाड़ी पीटी ऊषा और शूटर अंजली भागवत शामिल थीं।
Source: Dainik Bhaskar