तेरह माह से नहीं मिला वेतन, कर्मियों ने किया प्रदर्शन
मधेपुरा। प्रखंड क्षेत्र के बुढ़ावे स्थित सड़क निर्माण में लगी आइएलएफएस कंपनी के सुरक्षा गार्डों को 13 माह से वेतन नहीं मिला है। वेतन नहीं मिलने पर आक्रोशित सुरक्षा गार्डों ने दोनों गेट को बाहर से बंद कर नारेबाजी की। जानकारी अनुसार बुधवार को सुरक्षा गार्ड का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित कर्मियों ने कंपनी के मेन गेट में ताला जड़ दिया। मांग को लेकर अनिश्चि कालीन हड़ताल पर बैठ गए। दो दर्जन से अधिक सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शन करते हुए कंपनी के किसी भी पदाधिकारी कर्मियों और वाहनों को अंदर जाने नहीं दिया। साथ ही अंदर के कर्मियों को बाहर आने नहीं दिया। इससे कंपनी में दिन भर कार्य बाधित रहा। आक्रोशित कर्मियों ने कंपनी के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित कर्मियों ने बताया एसपीएफ कंपनी के द्वारा दो दर्जन से अधिक सुरक्षाकर्मियों को एनएच 106 निर्माण के आइएलएफएस कंपनी में सुरक्षा के लिए तैनात करवाया गया था। पिछले 13 माह से हम लोग कंपनी में लगातार ड्यूटी करते आ रहे हैं, लेकिन आइएलएफएस ने अब तक वेतन भुगतान नहीं किया है। वेतन नहीं मिलने से रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। बच्चों की पढ़ाई छूट गई है। महाजन का कर्ज है। आगे पर्व त्यौहार का सीजन है। वेतन भुगतान के नाम पर कंपनी द्वारा टालमटोल किया जा रहा है। जब तक वेतन भुगतान नहीं होगा अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा। बात नहीं बनती है तो हमलोग न्यायालय के शरण में भी जाएंगे। मौके पर सुरक्षाकर्मी रामदेव प्रसाद, अखिलेश कुमार, हरेराम कुमार, रविद्र कुमार, कुमार बलराम, मंतोष कुमार, संतोष कुमार, रंजन कुमार, तरुण कुमार सहित अन्य मौजूद थे। इस बाबत जानकारी लेने के लिए जब एसपीएफ सुरक्षा कंपनी के फील्ड अफसर अजीत कुमार से फोन पर बात करने पर बताया कि 12 महीने से कंपनी के द्वारा हम लोगों को पैसा नहीं दिया गया है मो अभी सुरक्षाकर्मियों का पेमेंट कहां से दिया जाएगा। पैसा आने के बाद वेतन दिया जाएगा।
स्रोत-दैनिक जागरण