नशीली दवा कारोबार का मास्टरमाइंड चढ़ा पुलिस के हत्थे
जोकीहाट थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के नशीली दवा और सरकारी अनाज के कारोबारी मो. शफीर, पिता हासिम को जोकीहाट पुलिस ने शनिवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बैरगाछी चौक के निकट गिरफ्तार कर लिया। जोकीहाट थाना के सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित नशीली दवा व सरकारी अनाज के अवैध कारोबार का आरोपित है। विदित हो कि 16 अगस्त को एसडीओ रोजी कुमारी को गुप्त सूचना मिली थी कि भगवानपुर गांव में सफीर के दरवाजे से भारी मात्रा में नशीली दवा और एक ट्रक अनाज भेजा जा रहा है। एसडीओ के निर्देश पर टीम गठित कर जोकीहाट पुलिस ने सफीर के घर छापामारी कर एक पिकअप वैन जब्त किया। छानबीन में पिकअप से 48 सौ बोतल एस्कफ ब्रांड की कोडीनयुक्त नशीली दवा बरामद की गई थी। इसके अलावा एक ट्रक से सरकारी अनाज 225 बोरी जब्त किया गया था। लेकिन पुलिस कार्रवाई के दौरान सफीर भाग निकला था। शनिवार की शाम अनि प्रदीप कुमार व पुलिस बल के जवानों ने सफीर को बैरगाछी चौक के निकट दबोच कर आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया।
सीमांचल लाइव