जेल में बंद 28 माताओं ने रखा निर्जल उपवास
न्यायिक हिरासत में मंडल कारा में जीवन गुजार रही 28 विचाराधीन बंदी माताएं जेल से बाहर अपने घर पर मौजूद पुत्रों की दीर्घायू के लिए जिउतिया पर्व की। माताओं को पुत्रों की तरक्की व दीर्घायु के लिए आशीर्वाद मांगने में किसी प्रकार का परेशानी न हो इसके लिए मंडल कारा की ओर से सभी प्रकार की पूजन सामग्री की व्यवस्था किया गया।
जेल के आईजी मिथिलेश कुमार मिश्र के आदेश पर मंडल कारा अधीक्षक अमरजीत कुमार सिंह ने सभी सभी प्रकार की पूजन सामग्री की व्यवस्था की। जेल अधीक्षक श्री सिंह ने बताया कि 28 महिला बंदियों की मांग पर सेब, नासपाती, केला, नारियल, खीरा के अलावा जिउतिया का धागा, अगरबत्ती, धूप, दीया, जीयल का पत्ता, झिंगली का पत्ता, मरूआ का आटा आदि सामग्री उपलब्ध कराया गया है।
वैसे तो जेल प्रबंधन की ओर से केवल छठ पर्व में नया साड़ी महिलाओंे व व्रतधारियों को उपलब्ध कराने का प्रावधान है। जिउतिया पर्व के मौके पर भी पर्व करने वाले सभी महिलाएं को नया साड़ी भी उपलब्ध किया गया । जेल प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए सुविधाओं के कारण जिउतिया का दो दिवसीय निर्जला उपवास रखनेवाले महिलाएं काफी उत्साहित रही। जेल अधीक्षक ने कहा कि पर्व के पारण के दिन भी पर्व करने वाले बंदियों की मांग पर रविवार को भोजन उपलब्ध कराया जायेगा।