Home रोजगार बिहार पुलिस में 10वीं पास युवाओं के लिए वैकेंसी,19 हजार से ज्यादा पदों पर कैसे करें अप्लाई

बिहार पुलिस में 10वीं पास युवाओं के लिए वैकेंसी,19 हजार से ज्यादा पदों पर कैसे करें अप्लाई

8 second read
Comments Off on बिहार पुलिस में 10वीं पास युवाओं के लिए वैकेंसी,19 हजार से ज्यादा पदों पर कैसे करें अप्लाई
0
8

बिहार पुलिस में 10वीं पास युवाओं के लिए वैकेंसी,19 हजार से ज्यादा पदों पर कैसे करें अप्लाई

बिहार में पुलिस कांस्टेबल के 19 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। कौन और कैसे इन पदों पर अप्लाई कर सकते हैं? आइए जानें…

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 12 लाख सरकारी नौकरी देने के संकल्प को पूरा करने के मकसद से अलग-अलग सरकारी विभागों में नियुक्ति की प्रक्रिया तेज हो गई है। अब, बिहार पुलिस विभाग राज्य में भर्ती अभियान को और ज्यादा बढ़ावा देने के लिए 19,838 कांस्टेबलों की भर्ती करने जा रहा है। यह जानकारी सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने राज्य पुलिस मुख्यालय सरदार पटेल भवन में संवाददाता सम्मेलन में दी। इसके साथ ही बिहार पुलिस और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए भी नोटिफिकेशन जारी किया गया है। कुल 19,838 पदों में से 6,717 पद विशेष रूप से महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित किए गए हैं। सिपाही भर्ती में 50% पद बिहार के होमगार्ड के लिए रिजर्व किए गए हैं। यह जानकारी एप्लीकेशन पोर्टल जल्द खुलेगा।

अप्लाई कैसे करें

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस 18 मार्च 2025 से शुरू होगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.govt.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी डेट 18 अप्रैल 2025 फाइनल की गई है। इसकी सभी प्रक्रियाओं में सफल होने वाले उम्मीदवारों को 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा।

आरक्षित सीटें कितनी हैं?

कुल 19,838 पदों में से 7,935 सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, 1,983 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए, 3,174 अनुसूचित जाति (SC) श्रेणी के लिए, 199 अनुसूचित जनजाति (ST) श्रेणी के लिए, 3,571 पिछड़ा वर्ग (EBC) के लिए, 2,381 पिछड़ा वर्ग (BC) (53 ट्रांसजेंडर सहित) और 595 पद पिछड़ा वर्ग महिला (BCW) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए हैं। इसके अलावा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रितों के लिए क्षैतिज आरक्षण व्यवस्था के तहत 397 पद चिन्हित किए गए हैं।

भर्ती के लिए अप्लाई करने की एलिजिबिलिटी

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार 12वीं पास होने चाहिए। इसके साथ ही महिला और पुरुष दोनों कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। ओबीसी वर्ग के पुरुष कैंडिडेट के लिए उम्र सीमा कम से कम 18 साल और अधिकतम 27 साल है। वहीं महिला कैंडिडेट्स के लिए 28 साल है।

कैसे होता है चयन

इसके लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के तहत सबसे पहले रिटन टेस्ट में शामिल होंगे। रिटन टेस्ट पास करने के बाद कैंडिडेट्स को फिजिकल टेस्ट देना होगा। फिजिकल टेस्ट पास करने के लिए उम्मीदवारों को करीब 30% अंक लाने होंगे। फिजिकल टेस्ट के बाद एक फाइनल मेरिट लिस्ट आएगी। सिलेक्शन प्रोसेस के अंतर्गत कोई इंटरव्यू नहीं होगा।

अप्लाई के दौरान चार्ज भी देना होगा

बता दें, बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए जो भी उम्मीदवार अप्लाई करेगा उसे चार्ज भी अदा करना होगा। बोर्ड ने बिहार राज्य के अभ्यर्थियों, महिला आवेदकों, ट्रांसजेंडर आवेदकों और एससी/एसटी आवेदकों के लिए 180 रुपये का एप्लीकेशन फीस निर्धारित की है। इसके अलावा बाकी सभी उम्मीदवारों को अप्लाई करने के दौरान 675 रुपये का अप्लाई चार्ज देना होगा।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In रोजगार
Comments are closed.

Check Also

कटिहार : सदर अस्पताल में धराया चोर, पुलिस को सौंपा बिजली तार की कर रहा था चोरी

सदर अस्पताल में धराया चोर, पुलिस को सौंपा बिजली तार की कर रहा था चोरी कटिहार. सदर अस्पताल …