अर्राहा-कुड़वा सड़क निर्माण में 1.90 करोड़ डकारने का प्रयास
फारबिसगंज प्रखंड के अर्राहा से कुड़वा जाने वाली सड़क मरम्मत के नाम पर करीब 1.90 करोड़ रूपये डकारने का मामला प्रकाश में आया है। करीब 21 माह बीत जाने के बाद भी पथ का निर्माण नहीं हो पाया है जबकि कहीं कहीं बेडमिशाली गिराकर निर्माण कंपनी आंखों से ओझल हो गया है।
मामले को लेकर ग्रामीणो मे आक्रोश हैं। कहते हैं कि विगत 20 दिसम्बर 2017 को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत एक करोड़ 90 लाख 22 हजार 504 रूपये की लागत वाली अर्राहा से कुड़वा जाने वाली पथ का शिलान्यास स्थानीय विधायक विद्यासागर केशरी द्वारा किया गया था। जय बजरंगबली कंस्ट्रक्शन इसके निर्माण कंपनी था जबकि ग्रामीण कार्य विभाग फारबिसगंज कार्यकारी एजेंसी। पथ का शिलान्यास का करीब 21 माह बीत गए मगर आज तक पथ का निर्माण नही हो पाया। कहीं कहीं बेडमिशाली गिराने और निर्माण कंपनी के औझल हो जाने से लोगों को इस बात का शंका है कि निर्माण का सारा पैसा खा तो हनीं लिया गया। बाढ़ आदि का हवाला देकर पथ का निर्माण दिखा तो नहीं दिया जाएगा और फिर बाढ़ मे पथ के बह जाने की बात कह दी जाएगी। इस मामले को लेकर लोगों मे आक्रोश है।
स्रोत-हिन्दुस्तान