सड़क पर जलजमाव के खिलाफ प्रदर्शन
नरपतगंज सार्वजनिक दुर्गा मंदिर जाने वाली मुख्य सड़क पर नाला के पानी बहने एवं जलजमाव से परेशान ग्रामीणों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन कर रहे स्थानीय बौआ सिंह, सुरेंद्र भगत, मो रुस्तम, चीकू सिंह, चंद्रशेखर भगत, पिंटू भगत, रविन्द्र भगत, अनिल भगत, संजय भगत, संजय बेगानी, सुमित भगत आदि का कहना था कि यह सड़क दुर्गा मंदिर जाने वाली एक मात्र मुख्य सड़क है। पानी की निकासी नहीं होने तथा नाला ध्वस्त रहने के कारण इस सड़क पर हमेशा नाला का गंदा पानी बहता रहता है। इस कारण श्रद्घालुओं को इसी गंदा पानी होकर मंदिर जाना पड़ता है। राजनेता एवं प्रशासनिक लापरवाही के कारण नरपतगंज बाजार के प्राय: सभी सड़कों का अमूमन यही स्थिति है। पूर्व में भी स्थानीय व्यवसायियों द्वारा बाजार बंद कर बाजार से पानी निकासी के लिए नाला निर्माण की मांग की गई थी। जिलाधिकारी ने भी भरोसा दिलाया था कि जल्द ही बाजार में नाला बनाया जाएगा लेकिन स्थिति आज तक जस की तस है। सभी का कहना था कि अगर सड़क की मरम्मती तथा नाला को दुरुस्त नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन का रुख अख्तियार करने को विवश होंगे।
स्रोत-हिन्दुस्तान