
Bihar Crime: नशेड़ी युवक ने बकरी के साथ किया गंदा काम, घटना के बाद बेजुबान के निकले प्राण
Bihar Crime: पूर्णिया जिले में एक हैवान ने बकरी के साथ गलत काम किया. घटना के बाद बेजुबान की मौत हो गई. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी. पढ़ें पूरी खबर…
बिहार के पूर्णिया जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां के.नगर थानाक्षेत्र के बिठनौली पश्चिम पंचायत में एक नशेड़ी युवक ने बकरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस घटना में बकरी की मौत हो गई है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने नशेड़ी युवक की जमकर पिटाई कर दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
क्या है पूरा मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मटरू ऋषि साकिन नाया पट्टी पंचायत बिठनौली पश्चिम का रहने वाला है, वह नशे का आदि है. नशे में जब वह विनोवानगर के लिबरी बहियार के पास पहुंचा तो उसकी नजर खेत मे चर रही बकरी पर पड़ी, जिसके बाद बकरी को खींचकर वह मक्के की खेत में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. वहीं अपनी बकरी को खेत में न देखकर बकरी मालिक ने खोजबीन शुरू की. मक्के के खेत से आवाज आने पर वह खेत की तरफ गया. जब वह वहां पहुंचा तो वहां का दृश्य देखकर हैरान रह गया. बकरी मालिक छंजी हांसदा ने बताया कि दोपहर दो बजे बकरी को रस्सी से खूंटे में बांधकर वह अपने घर में काम कर रही थी.
खूटे से बंधी बकरी गायब थी
जब बाहर आई तो खूटे सें बंधी बकरी गायब थी. पता किया, लेकिन कहीं कोई जानकारी नहीं मिल पाई. तब अपने पास के लिबरी बहियार में खोजबीन की तो देखा कि मटरू ऋषि मकई खेत में मेरी बकरी के साथ गंदा काम कर रहा था. इसके बाद उसने हल्ला किया, जिसपर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और आरोपी युवक को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया.
युवक को पकड़कर ले गई पुलिस
घटना के बाद बकरी की मौत हो गई. ग्रामीण की पिटाई से दुष्कर्मी मटरू ऋषि भी गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने मामले की जानकारी डायल 112 पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर थाने ले गई. घायल की स्थिती देख कर उसे पहले के.नगर पीएचसी इलाज के लिए भेजा गया. वहीं महिला छंजी हांसदा के आवेदन पर के.नगर थाने में युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.