
सतीश चन्द्र बने आरडीएस कॉलेज सालमारी के प्रभारी प्राचार्य
केबी झा कॉलेज के वाणिज्य विभाग के डॉ सतीश चन्द्र मिश्रा आरडीएस कॉलेज सालमारी के प्रभारी प्राचार्य बनाये गये हैं. पीयू कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह के आदेश पर कुलसचिव डॉ अनन्त प्रसाद गुप्ता ने 17 फरवरी को एक पत्र जारी कर बताया है.
कटिहार. केबी झा कॉलेज के वाणिज्य विभाग के डॉ सतीश चन्द्र मिश्रा आरडीएस कॉलेज सालमारी के प्रभारी प्राचार्य बनाये गये हैं. पीयू कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह के आदेश पर कुलसचिव डॉ अनन्त प्रसाद गुप्ता ने 17 फरवरी को एक पत्र जारी कर बताया है. बताया गया है कि 31 जनवरी 2025 को डॉ दिलीप कुमार यादव के सेवानिवृति के बाद प्राचार्य का पद आरडीएस सालमारी में खाली चल रहा था.
जहां केबी झा कॉलेज के वाणिज्य विभाग के डॉ सतीश चन्द्र मिश्रा को डिपूट किया गया है. डॉ मिश्रा के आरडीएस कॉलेज सालमारी के प्रभारी बनाये जाने पर शिक्षक, कर्मचारियों व छात्र नेताओं में हर्ष व्याप्त है. डॉ जितेश कुमार, डॉ मिलन कुमार, डॉ मो जकारिया, मो हन्नान, अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रांत सिंह, रवि सिंह, राजा यादव समेत अन्य ने उन्हें बधाई दिया है.