
‘दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी’, कुशवाहा बोले- केजरीवाल जनता को कन्वेंस करने में नाकाम रहे – DELHI ELECTIONS 2025
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि केजरीवाल के खिलाफ लोगों में नाराजगी है. दिल्ली में लोग उनसे नाराज हैं. अब दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी.
पटना: राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल में जो कुछ दिखाया जा रहा है, वह हकीकत के काफी करीब है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार इस बार दिल्ली में बनेगी, क्योंकि जिस समय में विधानसभा का चुनाव चल रहा था जो सवाल लोग अरविंद केजरीवाल से पूछ रहे थे उसका जवाब वह नहीं दे पा रहे थे.
दिल्ली में बनेगी बीजेपी की सरकार: उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि दिल्ली के लोग केजरीवाल सरकार से असंतुष्ट नजर आ रहे थे. कई मुद्दों पर अरविंद केजरीवाल जनता को कन्वेंस करने में विफल रहे. हमें लगता है कि एग्जिट पोल जो इस बार दिखाया गया है दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर वह बिल्कुल सही है. कहीं ना कहीं वहां भारतीय जनता पार्टी को लोगों ने साथ देने का काम किया है.
पटना: राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल में जो कुछ दिखाया जा रहा है, वह हकीकत के काफी करीब है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार इस बार दिल्ली में बनेगी, क्योंकि जिस समय में विधानसभा का चुनाव चल रहा था जो सवाल लोग अरविंद केजरीवाल से पूछ रहे थे उसका जवाब वह नहीं दे पा रहे थे.
दिल्ली में बनेगी बीजेपी की सरकार: उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि दिल्ली के लोग केजरीवाल सरकार से असंतुष्ट नजर आ रहे थे. कई मुद्दों पर अरविंद केजरीवाल जनता को कन्वेंस करने में विफल रहे. हमें लगता है कि एग्जिट पोल जो इस बार दिखाया गया है दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर वह बिल्कुल सही है. कहीं ना कहीं वहां भारतीय जनता पार्टी को लोगों ने साथ देने का काम किया है.
तेजस्वी के सीएम पर लालू पर हमला: जब उपेंद्र कुशवाहा से नालंदा में लालू प्रसाद यादव के उस बयान पर सवाल किया गया जिसमें उन्होंने कहा था कि तेजस्वी यादव 2025 में बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे तो उन्होंने इसे खारिज करते हुए कहा कि जितना तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की बात की जाएगी, उतना ही पार्टी कमजोर होगी. उन्होंने कहा कि बार-बार तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की बात करने से पार्टी को नुकसान होगा.

उपेंद्र कुशवाहा
राहुल गांधी का दलित प्रेम दिखावा: उपेंद्र कुशवाहा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के लोग कभी भी दलित के भलाई का काम नहीं किए हैं. राहुल गांधी भले ही पटना आए हो लेकिन उन्हें पता ही नहीं था कि जगलाल चौधरी कौन थे. कभी कांग्रेस के लोग अगर दलित को आगे बढ़ाने का काम करते तब तो उन्हें जगलाल चौधरी जैसे दलित नेता के बारे में पता होता सिर्फ वोट की राजनीति करने के लिए वह बिहार आए थे.
राहुल गांधी मंच पर जगलाल चौधरी का नाम भी भूले: उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि दलित समाज के लोग ने देखा है कि किस तरह से राहुल गांधी मंच पर ही जगलाल चौधरी का पूरा नाम सही से नहीं बोल पाए. जब लोगों ने हंगामा किया तब उन्हें पता चला कि जगत लाल चौधरी नहीं यह जगलाल चौधरी है तो जो नेता किसी समारोह में आकर के उस नेता का नाम ही नहीं जानते हैं वह क्या दलित के हित का काम करेंगे.