MP Teacher Recruitment 2025: मध्यप्रदेश में 11 हजार पदों पर शिक्षक भर्ती शुरू
MP Teacher Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ने टीचर्स के पदों पर आवेदन मांगे हैं।
MP Teacher Recruitment 2025: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने टीचर्स की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन खोल लिए हैं। MPESB ने ये भर्तियां 10,758 पदों के लिए निकाली हैं। जिसमें सेकेंडरी टीचर (खेल, संगीत, गायन और वादन), प्राइमरी टीचर (खेल, संगीत, गायन, वादन और डांस) के पदों को भरा जाएगा। अगर आप भी इसमें अप्लाई करना चाहते हैं तो आधिकारिक साइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। नोटिफिकेशन से जुड़ी पूरी डिटेल यहां देखिए।
कब तक कर सकते हैं आवेदन?
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी 2025 से खोल दी है। जिसमें ऑनलाइन आवेदन 11 फरवरी 2025 तक कर सकते हैं। वहीं, फॉर्म में सुधार करने की आखिरी तारीख 16 फरवरी 2025 तय की गई है। सारी प्रक्रिया होने के बाद भर्ती के लिए एग्जाम 20 मार्च 2025 से शुरू हो जाएंगे। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक साइट पर इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी।
कितनी मिलेगी सैलरी?
सभी पदों के लिए अलग-अलग सैलरी तय की गई है। जिसमें सेकेंडरी टीचर को महंगाई भत्ता के साथ 32,800 रुपये, सेकेंडरी टीचर (खेल) में 32,800 रुपये, सेकेंडरी टीचर (संगीत, गायन, वादन) 32,800 रुपये, सेकेंडरी टीचर (संगीत, गायन, वादन) के लिए 32,800 रुपये, प्राइमरी टीचर (खेल) के लिए 25,300 रुपये, प्राइमरी टीचर (संगीत, गायन, वादन) के लिए 25,300 रुपये और प्राइमरी टीचर (डांस) के लिए 25,300 रुपये सैलरी तय की गई है।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के लिए 560 रुपये फीस रखी गई है। वहीं, SC, ST और OBC के अभ्यर्थियों के लिए 310 रुपये फीस तय की गई है। इसके अलावा विकलांग लोगों के लिए आवेदन फ्री रहेगा। आवेदन करने के लिए एमपीईएसबी की वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं। इसके बाद वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर करें और लॉग इन कर लें। इसके बाद व्यक्तिगत जानकारी मांगी जाएगी, वह भर दें। लास्ट में फीस का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक कर दें। लास्ट में फॉर्म को सेव करें और उसकी एक हार्ड कॉपी निकाल लें।