Home खास खबर कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद के बेटे का सुसाइड, पटना में MLC आवास में फंदे से झूलता मिला शव

कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद के बेटे का सुसाइड, पटना में MLC आवास में फंदे से झूलता मिला शव

11 second read
Comments Off on कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद के बेटे का सुसाइड, पटना में MLC आवास में फंदे से झूलता मिला शव
0
18

कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद के बेटे का सुसाइड, पटना में MLC आवास में फंदे से झूलता मिला शव

Shakeel Ahmed Khan Son Suicide: बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के बेटे की मौत हो गई है। शकील के इकलौते 17 साल के बेटे आयान ने सुसाइड किया है। उसका शव आज सुबह घर में ही फंदे पर लटका मिला।

Congress Leader Son Suicide: बिहार के पटना जिले से बड़ी खबर आ रही है। कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के 17 साल के बेटे ने सुसाइड कर लिया है। आयान उनकी इकलौत बेटा था, जिसका शव MLC आवास में फंदे से लटका मिला है। सुसाइड की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतरवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

घटनाक्रम की खबर फैलते ही कांग्रेस नेता शकील अहमद के आवास पर पहुंचे। शकील अहमद बिहार से बाहर हैं, जो बेटे की मौत होने की खबर मिलते ही घर के लिए निकल गए हैं। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि शकील अहमद खान बेटी इंग्लैंड में लॉ की पढ़ाई कर रही है, जिसे घटना की सूचना दी गई है और वह घर आने के लिए निकल गई है। वहीं मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

 

पप्पू यादव ने ट्वीट करके दी सूचना

बता दें कि बिहार के पूर्णिया जिले से सांसद पप्पू यादव ने अपने X हैंडल पर ट्वीट लिखकर शोक जताया और लोगों को घटनाक्रम की जानकारी दी। उन्होंने लिखा है कि एक अत्यंत दुखद सूचना से बेहद विचलित हूं। बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता और मेरे दोस्त डॉ. शकील अहमद खान साहब के इकलौते पुत्र का असामयिक निधन हो गया है। मेरी संवेदनाएं शकील भाई और उनके परिजनों के साथ हैं, लेकिन एक पिता-माता को हिम्मत बंधाने के लिए कोई शब्द नहीं हैं मेरे पास।

राहुल गांधी से मिलकर खुश था आयान

शकील अहमद के आवास पर काम करने वाले स्टाफ ने बताया कि आयान रविवार रात को डिनर करके अपने कमरे में चला गया था। सुबह जब वह नहीं उठा तो कमरे का दरवाजा खटखटाया गया। खटखटाने पर भी दरवाजा नहीं खुला तो सिक्योरिटी गार्ड को बुलाया गया। उसने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो अंदर फंदे से आयान लटका हुआ था। इसकी जानकारी तुरंत शकील साहब और पुलिस को दी गई।

आयान हाल ही में 18 जनवरी 2025 को पटना में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मिला था। खुद शकील अहमद खान ने आयान को मंच पर लाकर राहुल गांधी से मिलवाया था। इस दौरान आयान ने राहुल गांधी को एक पेंटिंग भेंट की थी, जिसकी राहुल ने खूब तारीफ की थी। आयान काफी खुश था, लेकिन अचानक उसके यह कदम उठाने के पीछे की वजह समझ नहीं आई।

 

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

MP Teacher Recruitment 2025: मध्यप्रदेश में 11 हजार पदों पर शिक्षक भर्ती शुरू

MP Teacher Recruitment 2025: मध्यप्रदेश में 11 हजार पदों पर शिक्षक भर्ती शुरू MP Teacher R…