मतदाता सत्यापन को दिया निर्देश
अनुमंडल मुख्यालय स्थित कला भवन में बुधवार को मतदाता सत्यापन अभियान को लेकर एसडीएम एसजेड हसन की अध्यक्षता में बीएलओ की बैठक आयोजित की गयी। एसडीओ ने सभी बीएलओ को मतदाताओं का सत्यापन के लिए पहचान पत्र में दिए गए विवरण की जांच करते हुए मोबाइल पर वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से सत्यापन, त्रुटियां, संशोधन ऑनलाइन करने का निर्देश दिया।
बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे। जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है या एक जनवरी 2020 को 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले मतदाता का नाम रजिस्टर संख्या छह में दर्ज करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा एक जनवरी 2019 के वोटर लिस्ट के आधार पर सत्यापन करने के साथ ही एक जनवरी 2020 का डाटा तैयार किया जाएगा। मतदाता सत्यापन में अपनायी जाने वाली प्रक्रिया का उल्लेख नहीं किये जाने वाले बीएलओ और कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम एसजेड हसन ने कहा कि एक सितंबर से 30 सितंबर तक बीएलओ को घर घर जाकर सत्यापन करने के लिए पर्याप्त मात्रा में संबंधित प्रपत्र उपलब्ध करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि बीएलओ द्वारा गलत सूचना देने पर कार्रवाई की जाएगी।