Home खास खबर नक्सलियों का उत्पात, लाखों की पोकलेन मशीन को फूंका, फायरिंग कर फैलायी दहशत – POCLAIN MACHINE BURNT IN GAYA

नक्सलियों का उत्पात, लाखों की पोकलेन मशीन को फूंका, फायरिंग कर फैलायी दहशत – POCLAIN MACHINE BURNT IN GAYA

5 second read
Comments Off on नक्सलियों का उत्पात, लाखों की पोकलेन मशीन को फूंका, फायरिंग कर फैलायी दहशत – POCLAIN MACHINE BURNT IN GAYA
0
4

नक्सलियों का उत्पात, लाखों की पोकलेन मशीन को फूंका, फायरिंग कर फैलायी दहशत – POCLAIN MACHINE BURNT IN GAYA

गया-औरंगाबाद के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों ने लाखों की पोकलेन मशीन को जला दिया है. मामला लेवी की डिमांड से जुड़ा है. पढ़ें पूरी खबर…

गया: बिहार के गया और औरंगाबाद के सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने एक पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया. पोकलेन मशीन लाखों की बताई जा रही है. इस पोकलेन मशीन से पईन निर्माण का कार्य चल रहा था. इसी क्रम में नक्सली आ धमके और कर्मियों को कब्जे में लेते हुए मशीन को आग लगा दी. इसके बाद वो फायरिंग करते हुए वहां से भाग निकले.

नक्सलियों ने पोकलेन मशीन को फूंका: गया-औरंगाबाद के सीमावर्ती इलाके पचरुखिया लंगूराही में पईन निर्माण कार्य चल रहा था. जहां इस घटना को अंजाम दिया गया है. जिसके बाद पोकलेन मशीन के कर्मचारी किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रहे. वहीं घटना के बाद भागने के क्रम में नक्सलियों के द्वारा फायरिंग भी की गई. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. इस घटना के दौरान नक्सलियों ने मजदूरों के साथ मारपीट भी की, ये मामला लेवी डिमांड से जुड़ा बताया जा रहा है.

POCLAIN MACHINE BURNT IN GAYA

लाखों की पोकलेन मशीन को किया आग के हवाले 

निर्माण कार्य बंद करने की धमकी: नक्सलियों ने काम कर रहे मजदूरों के साथ मारपीट की और काम बंद करने के लिए धमकाया भी है. नक्सलियों के द्वारा कहा गया कि यदि काम दुबारा शुरू किया, तो नक्सली संगठन द्वारा कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि पचरुखिया और इससे सटे लंगूराही तिहरी के बीच पईन निर्माण का कार्य चल रहा है. पईन निर्माण में पोकलेन मशीन लगी थी.

पईन निर्माण स्थल पर पहुंचे दर्जन भर नक्सली: पईन निर्माण के क्रम में हथियार से लैस दर्जन भर नक्सली लंगूराही तिहरी पहुंचे और मजदूरों के साथ मारपीट करने लगे. उन्होंने पोकलेन मशीन में आग लगा दी. हालांकि, इस घटना के बाद किसी नक्सली संगठन ने मामले में जिम्मेदारी नहीं ली है. पुलिस का कहना है कि यह नक्सली घटना नहीं प्रतीत हो रही है. कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही यह स्पष्ट हो जाएगा कि इसके पीछे कौन लोग हैं.

क्या कहती है पुलिस?: इस घटना को औरंगाबाद के मदनपुर और डुमरिया थाने के सीमावर्ती इलाके में अंजाम दिया गया. वहीं घटना की जानकारी के बाद गया और औरंगाबाद की ओर से सुरक्षा बल की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई है. इस संबंध में औरंगाबाद के एसपी अभियान दिवेश मिश्रा ने बताया कि एक पोकलेन मशीन में आग लगाई गई है. इस घटना के पीछे कौन लोग हैं, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. प्रथम दृष्टतया यह नक्सली घटना प्रतीत नहीं हो रही है. यह असामाजिक तत्वों की करतूत हो सकती है. पुलिस सभी बिंदु पर मामले की छानबीन कर रही है.

“पोकलेन मशीन में आग लगाने की घटना हुई है. इस घटना को नक्सलियों ने अंजाम दिया है या अपराधिक, असामाजिक तत्वों ने, इसकी जांच की जा रही है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. घटना में संलिप्त तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है.”-दिवेश कुमार मिश्रा, एसपी अभियान , औरंगाबाद

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

MP Teacher Recruitment 2025: मध्यप्रदेश में 11 हजार पदों पर शिक्षक भर्ती शुरू

MP Teacher Recruitment 2025: मध्यप्रदेश में 11 हजार पदों पर शिक्षक भर्ती शुरू MP Teacher R…