हाथों में हथकड़ी, गले में जंजीर, कटिहार में कटाव पीड़ितों का अनोखा मार्च – KATIHAR MARCH
कटिहार कटाव पीड़ितों ने हाथों में हथकड़ी और गले में जंजीर लगाकर अनूठे तरीके से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. पढ़ें पूरी खबर
कटिहार: बिहार के कटिहार पुनर्वास संघर्ष समिति की ओर से क्षुब्ध हृदय, बंद जुबान मार्च के माध्यम से अनोखे तरीके से प्रदर्शन करते हुए राजेंद्र स्टेडियम से एक मार्च निकाली गई. गंगा, महानन्दा नदी के विस्थापितों और भूमिहीनों ने अनोखा पदयात्रा निकाली. मार्च का नेतृत्व कर रहे विक्टर झा सहित विस्थापित और कटाव पीड़ित अपने हाथों में हथकड़ी लगाकर और गले में लोहे की जंजीर लगाकर अनोखे तरीके से प्रदर्शन करते हुए समाहरणालय पहुंचे.
भूमिहीनों ने अनोखा पदयात्रा: अनोखे प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे विक्टर झा ने कहा कि जिले में विस्थापित और कटाव पीड़ित अपने-अपने हाथों में हथकड़ी लगाकर जिला प्रशासन और बिहार सरकार को यह संदेश देना चाहती है कि कटिहार में जब-जब इन समस्याओं को लेकर धरना-प्रदर्शन, आमरण अनशन किया जाता है तो जिला प्रशासन झूठ बोलकर अनशन समाप्त करवाती है और उसके बाद कुछ होता नहीं है.
जिला प्रशासन कर रही प्रताड़ित: विस्थापित एवं पुनर्वास संघर्ष समिति के अध्यक्ष विक्टर झा ने बताया कि जिला प्रशासन उनलोगों को तरह तरह से प्रताड़ित कर रही है. हमलोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपनी बातें रखना चाहते हैं ताकि हम अपने दर्द को बता सकें. गंगा कटाव की जो स्थिति हैं, विस्थापितों की जो नारकीय स्थिति है. सरकार के सात निश्चय योजना का हर आदमी को अधिकार है.
“आंदोलन के लिए जो भी करना पड़े वह सभी मिलकर करेगें. कटाव पीड़ित सरकार के किसी भी योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं. यहां तक की इनके कागजात भी नहीं बनते हैं.” – पुतुल देवी, कटिहार
29 जनवरी को कटिहार जाएंगे नीतीश कुमार: गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 29 जनवरी को प्रगति यात्रा के क्रम में कटिहार आगमन होना है जहाँ वह कोढ़ा प्रखंड के रामपुर में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास के साथ साथ जीविका दीदियों से संवाद करेंगे. इसके बाद शहर के शरीफगंज में अल्पसंख्यक छात्रावास का निरीक्षण के बाद मनिहारी प्रखंड के गोगाबिल झील का निरीक्षण करेगे.