शहर में वाहन चेकिंग से हेलमेट की बिक्री बढ़ी
एक सितंबर से केन्द्र सरकार द्वारा नये मोटर एक्ट लागू करने एवं कानून में सख्ती के बाद जिले में हेलमेट की बिक्री कई गुणा बढ़ गई है। कानून में बदलाव के बाद लोगों की मानसिकता में काफी बदलाव आया है। सुरक्षित सफर के लिए परिवहन विभाग के ज्यादातर नियम अभी तक कागजों में सिमट कर रह जाता था। लेकिन केन्द्र सरकार मोटर एक्ट को संशोधित कर नये कानून को सख्ती से पालन किया जा रहा है। जिले भर में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में परिवहन विभाग एवं पुलिस द्वारा वाहन की जांच कर भारी चलान काटने के डर से अब लोगों ने यातायात नियमों का पालन करना शुरू कर दिया है। नये कानून से मोटरसाइकिल चालकों में हेलमेट को लेकर सबसे ज्यादा जागरुकता बढ़ी है। मोटर एक्ट के संशोधित कानून का सख्ती के कारण भारी राशि का चालान के डर से मोटरसाइकिल चालक बैध कागजात के अलावा हेलमेट खरीद रहे हैं,जिस कारण हेलमेट की बिक्री बेतहाशा बढ़ी है। हेलमेट की बिक्री में बेतहाशा बढ़ोतरी के कारण शहर में स्थायी के अलावा सड़क किनारे अस्थाई हेलमेट की दुकान सजने लगी है । शहर में स्थाई शहर के स्थायी एवं अस्थायी दुकानों में मोटरसाइकिल चालक हेलमेट खरीदने की भीड़ देखने को मिल रही है।
स्रोत-हिन्दुस्तान