बिहार में इस क्षेत्र में बन रहा है Open Air Theater; जानें कहां तक पहुंचा विभाग का काम
Bihar Open Air Theater: बिहार के पर्यटन विभाग की तरफ से गूंज बांका के ओढ़नी डैम पर ओपन एयर थिएटर का निर्माण कराया जा रहा है।
Bihar Open Air Theater: बिहार तेजी के साथ नए और आकर्षक प्रोजेक्ट के साथ विकास की ओर बढ़ा रहा है। बिहार के पर्यटन विभाग की तरफ से गूंज बांका के ओढ़नी डैम पर आने वाले पर्यटकों के लिए एक खास इंतजाम कर रही हैं। जिसके जरिए टूरिस्ट को प्रकृति की हरीतिमा के बीच गुलाबी सर्द मौसम में तट से टकराती लहरों की गूंज सिनेमा का भी आनंद मिलेगा। दरअसल, पर्यटन विभाग द्वारा ओढ़नी डैम पर ओपन एयर थिएटर व गजीबो का भी निर्माण कराया जा रहा है। इससे यहां खूबसूरती और ज्यादा बढ़ गई है। विभाग का कहना कि भविष्य में यहां पर फिल्म और म्यूजिक एलबम की भी शूटिंग की जा सकेगी।
ओपन एयर थिएटर में होगी ये सुविधाएं
इस ओपन एयर आउटडोर थिएटर का निर्माण 3 करोड़ की लागत के साथ होगा। इस थिएटर पर छत नहीं होगी। हालांकि, मौसम की मांग और जरुरत पड़ने पर कभी भी दर्शकों की सीट के साथ ढका जा सकता है। इसके अलावा टूरिस्ट यहां बांका जिले के पौराणिक, ऐतिहासिक और धार्मिक धरोहरों का भी दीदार कर पाएंगे। इसके लिए यहां पर स्लाइड शो का भी इंतजाम किया जा रहा है। इस आउटडोर थिएटर में ओपन एयर कार्यक्रम का भी आयोजन किया
टूरिस्ट की सुविधा रखा जाएगा ख्याल
इस थिएटर में पर्यटकों के लिए वॉटर एडवेंचर की सुविधा रखी जाएगी। ताकि सैलानी वॉटर एडवेंचर का भी मजा उठा सके। इस ओपन एयर थिएटर का निर्माण टूरिस्ट की सुविधा और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। पयर्टन विभाग का कहना है कि ओढ़नी डैम में रिसॉर्ट के निर्माण का काम पूरा हो चुका है। उद्घाटन के बाद रिसॉर्ट को टूरिस्टों के लिए खोल दिया जाएंगा।