Home खेल जगत पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, सामने आई बड़ी वजह

पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, सामने आई बड़ी वजह

8 second read
Comments Off on पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, सामने आई बड़ी वजह
0
4

पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, सामने आई बड़ी वजह

Robin Uthappa Arrest Warrant: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा की मुश्किलें थोड़ी बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया है।

 

Robin Uthappa Arrest Warrant: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा की मुश्किलें थोड़ी बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया है। ये खबर सामने आने के बाद क्रिकेट जगत में काफी हलचल मच गई है। उथप्पा एक समय पर टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ी हुआ करते थे।

PF घोटाले का लगा आरोप

दरअसल पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के ऊपर प्रोविडेंट फंड घोटाले का आरोप लगा है। उनके खिलाफ ये अरेस्ट वारंट क्षेत्रीय पीएफ आयुक्त सदाक्षरी गोपाल रेड्डी ने जारी किया है। इसके साथ उन्होंने पुलिस को इस मामले को गंभीरता से लेने और आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है।

 

इस कंपनी का मैनेजमेंट देख रहे थे उथप्पा

रॉबिन उथप्पा सेंचुरीज लाइफस्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का मैनेजमेंट देख रहे थे। अब रॉबिन पर आरोप लगा कि, उन्होंने कंपनी के कर्मचारियों के वेतन से पीएफ काटा और उसको बाद में उनके अकाउंट में भी ऐड नहीं किया। रिपोर्ट के मुताबिक ये पूरा घोटाला 23 लाख रुपये का बताया जा रहा है।

 

पुलकेशिनगर पुलिस को एक पत्र लिखकर आयुक्त गोपाल रेड्डी ने इस वारंट को अंजाम देने की बात कही है। वहीं दूसरी तरफ उथप्पा ने अपना निवास स्थान बदल लिया है, जिसके चलते पुलिस को ये वारंट पीएफ कार्यालय को वापस करना पड़ा है। जिसके बाद पुलिस और पीएफ विभाग पूर्व क्रिकेटर के निवास स्थान का पता चलाने की जांच कर रहे हैं। मामला कर्मचारियों की सुरक्षा से जुड़ा होने के चलते इसको गंभीर रूप से देखा जा रहा है। फिलहाल पुलिस और पीएफ विभाग दोनों मिलकर इसकी जांच कर रहे हैं।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खेल जगत
Comments are closed.

Check Also

जिला स्तरीय सतर्कत्ता व अनुश्रवण समिति की चौथी बैठक संपन्न जिला स्तरीय सतर्कत्ता एवं अनुश्रवण समिति की चतुर्थ बैठक सम्पन्न हुई.

जिला स्तरीय सतर्कत्ता व अनुश्रवण समिति की चौथी बैठक संपन्न जिला स्तरीय सतर्कत्ता एवं अनुश्…