मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर हथवाड़ा में विशेष शिविर का आयोजन
शिविर में उपस्थित थे प्रखंड के सभी पदाधिकारी
फलका. आगामी 11 जनवरी 2025 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित आगमन की तैयारी को लेकर फलका प्रखंड क्षेत्र के हथवाड़ा पंचायत सरकार भवन में मुखिया भारती कुमारी की अध्यक्षता में एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में पेंशन संबंधी कार्य, अनाथ बच्चों को परवरिश योजना का लाभ, गरीब विधवाओं के बच्चों को स्पॉन्सरशिप आर्थिक अनुदान राशि का कार्य, राशन कार्ड बनाने, नाम जोड़ने का कार्य, पशु शेड, आवास आदि के कार्य किया गया.
मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व सड़कों, विद्यालय भवन, आंगनबाड़ी केंद्र के भवन, तालाबों के सौंदर्यीकरण का कार्य करने का निर्णय किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी अमर कुमार मिश्रा ने मुखिया भारती कुमारी के साथ कई योजनाओं का निरीक्षण किया. शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी फलका अमर कुमार मिश्रा, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी रामानुज कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी अश्विनी कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक स्वच्छता समन्वयक, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, प्रखंड कृषि समन्वयक, कृषक सलाहकार, तकनीकी सहायक, प्रखंड परियोजना पदाधिकारी, शिक्षा विभाग, कनीय अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, समाज कल्याण विभाग के कर्मी, राज्य बाल संरक्षण इकाई के पदाधिकारी एवं कर्मी समेत तमाम विभागों के पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने अपने-अपने स्टॉल लगा कर विभिन्न प्रकार के लाभुकों का कार्य कर आम जनता को संतुष्ट किया गया.