Home खास खबर हवाई सेवा से जुड़ेंगे बिहार के 10 जिले, इन एयरपोर्ट से उड़ेंगे 20 से कम सीटों वाले छोटे विमान – UDAAN YOJNA

हवाई सेवा से जुड़ेंगे बिहार के 10 जिले, इन एयरपोर्ट से उड़ेंगे 20 से कम सीटों वाले छोटे विमान – UDAAN YOJNA

2 second read
Comments Off on हवाई सेवा से जुड़ेंगे बिहार के 10 जिले, इन एयरपोर्ट से उड़ेंगे 20 से कम सीटों वाले छोटे विमान – UDAAN YOJNA
0
11

हवाई सेवा से जुड़ेंगे बिहार के 10 जिले, इन एयरपोर्ट से उड़ेंगे 20 से कम सीटों वाले छोटे विमान – UDAAN YOJNA

बिहार के दस और जिले हवाई सेवा से जुड़ेंगे. केंद्र की इस पहल के लिए सम्राट चौधरी ने पीएम मोदी का आभार जताया है.

पटना: उड़ान 5.2 योजना के तहत बिहार के 10 और जिलों को हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा. उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ‌नीतीश कुमार के प्रयास से केंद्र सरकार ने उड़ान 5.2 योजना के तहत बिहार के 10 जिलों को हवाई मार्ग से जोड़ने के लिए जल्द ही एमओयू‌ को अंतिम रूप दिया जाएगा. उन्होंने छोटे शहरों को हवाई सेवा से जोड़ने की बड़ी पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया.

हवाई सेवा से जुड़ेंगे ये शहर: सम्राट चौधरी ने बताया कि इस उड़ान योजना के तहत सहरसा, भागलपुर, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, बाल्मीकि नगर, मोतिहारी, मधुबनी, छपरा और वीरपुर के लिए छोटे विमान की सेवाएं उपलब्ध होंगी. उन्होंने कहा कि बिहार के इन सभी शहरों में उड़ान स्कीम के तहत 20 सीटर विमान की शुरुआत राज्य सरकार और भारत सरकार की सहमति से विमान कंपनियों से समझौता कर सभी एयरपोर्ट का विकास किया जाएगा. एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा ऑपरेशन, फायर, सिक्योरिटी और बेसिक एमेनिटीज की सुविधा बहाल की जाएगी.

हवाई यात्रा की संभावनाओं की तलाश शुरू: डिप्टी सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार ने अब इन शहरों से हवाई यात्रा शुरू करने की संभावनाओं की तलाश शुरू कर दी है. केंद्र ने बिहार सरकार से इन हवाई अड्डों के विकास के लिए भूमि की उपलब्धता के संबंध में सहमति और पुष्टि प्रदान करने का अनुरोध किया है. इस पर सरकार शीघ्र निर्णय करेगी.

20 से कम सीट वाले होंगे विमान: दरअसल, पिछले दिनों राज्यसभा में बीजेपी सांसद भीम सिंह के सवाल का जवाब देते हुए नागर विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने बताया कि उड़ान 5.2 योजना के तहत बिहार के भी 10 शहरों में एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव है. उन्होंने कहा कि इन एयरपोर्ट से 20 से कम सीटों वाले छोटे विमानों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं हैं. जल्द ही इस दिशा में काम शुरू हो जाएगा.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

जिला स्तरीय सतर्कत्ता व अनुश्रवण समिति की चौथी बैठक संपन्न जिला स्तरीय सतर्कत्ता एवं अनुश्रवण समिति की चतुर्थ बैठक सम्पन्न हुई.

जिला स्तरीय सतर्कत्ता व अनुश्रवण समिति की चौथी बैठक संपन्न जिला स्तरीय सतर्कत्ता एवं अनुश्…