Home खास खबर प्रशांत किशोर को बड़ा झटका, देवेंद्र प्रसाद यादव और मोनाजिर हसन ने दिया इस्तीफा – JAN SURAAJ PARTY

प्रशांत किशोर को बड़ा झटका, देवेंद्र प्रसाद यादव और मोनाजिर हसन ने दिया इस्तीफा – JAN SURAAJ PARTY

2 second read
Comments Off on प्रशांत किशोर को बड़ा झटका, देवेंद्र प्रसाद यादव और मोनाजिर हसन ने दिया इस्तीफा – JAN SURAAJ PARTY
0
4

प्रशांत किशोर को बड़ा झटका, देवेंद्र प्रसाद यादव और मोनाजिर हसन ने दिया इस्तीफा –

प्रशांत किशोर का बड़ा झटका लगा है. देवेंद्र प्रसाद यादव और मोनाजिर हसन ने अचानक इस्तीफा दे दिया है.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले ही प्रशांत किशोर का कुनबा बिखरने लगा है. एक-एक कर कई बड़े नेता जन सुराज पार्टी से किनारा करने लगे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव और पूर्व सांसद मोनाजिर हसन ने भी अचानक इस्तीफा दे दिया है. दोनों नेताओं ने जन सुराज पार्टी की कोर कमिटी से अपना इस्तीफा दे दिया है.

देवेंद्र यादव का प्रशांत किशोर से मोहभंग!: पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव ने जन सुराज पार्टी की कोर कमिटी से इस्तीफा देने की वजह नहीं बताई है. कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज भारती के नाम लिखे अपने त्याग पत्र में उन्होंने लिखा, ‘मैं अपरिहार्य कारणों से आपके 125 सदस्यीय राज्य कोर कमिटी से स्वेच्छा से त्याग पत्र देता हूं.’

कौन हैं देवेंद्र प्रसाद यादव?: 71 वर्षीय देवेंद्र प्रसाद यादव 1989 से 1998 तक और 1999 से 2009 तक झंझारपुर से सांसद रहे. वे जून 1996 में देवेगौड़ा मंत्रालय और गुजराल मंत्रालय में वाणिज्य के अतिरिक्त प्रभार के साथ खाद्य, नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता मामले और सार्वजनिक वितरण के केंद्रीय कैबिनेट मंत्री थे. वह फुलपरास से बिहार विधानसभा के लिए भी चुने गए थे लेकिन कर्पूरी ठाकुर के लिए इस्तीफा दे दिया, जो बिहार के मुख्यमंत्री बने थे. वह जनता दल के अलावे आरजेडी और जेडीयू में भी रह चुके हैं. उन्होंने अपनी पार्टी भी बनाई थी. इसी साल अगस्त में उन्होंने प्रशांत किशोर की मौजूदगी में जन सुराज पार्टी की सदस्यता ली थी.

मोनाजिर हसन ने क्यों दिया इस्तीफा?: पूर्व सांसद मोनाजिर हसन ने भी स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा है. उन्होंने अपने त्याग पत्र में लिखा, ‘सूत्रों से ज्ञात हुआ कि जन सुराज ने राज्यस्तर पर 125 अथवा 151 लोगों की कोर कमिटी के गठन किया है. इस सम्मान के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद लेकिन अपरिहार्य कारणों से मैं इस कोर कमिटी में नहीं रहूंगा और हमारा इस्तीफा स्वीकार किया जाए.’ हालांकि उन्होंने अभी पार्टी नहीं छोड़ने का फैसला किया है.

कौन हैं मोनाजिर हसन?: 67 साल के मोनाजिर हसन 2009 से 2014 तक बेगूसराय लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं. नीतीश कुमार के भरोसेमंद सिपहसालार मोनाजिर हसन नीतीश सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. वह लालू प्रसाद यादव की आरजेडी में भी रह चुके हैं. 22 जुलाई 2024 को वह जन सुराज पार्टी में शामिल हुए थे. उससे पहले वह उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल में थे.

उपचुनाव में मिली करारी शिकस्त: हालिया बिहार विधानसभा उपचुनाव में जन सुराज पार्टी को सभी चारों सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है. रामगढ़, तरारी और बेलागंज में पार्टी प्रत्याशियों को करारी शिकस्त मिली. हालांकि इमामगंज में उनके कैंडिडेट को ठीक-ठाक वोट मिले. वहीं तिरहुत विधान परिषद उपचुनाव में प्रशांत किशोर के उम्मीदवार दूसरे स्थान पर रहे हैं.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

जिला स्तरीय सतर्कत्ता व अनुश्रवण समिति की चौथी बैठक संपन्न जिला स्तरीय सतर्कत्ता एवं अनुश्रवण समिति की चतुर्थ बैठक सम्पन्न हुई.

जिला स्तरीय सतर्कत्ता व अनुश्रवण समिति की चौथी बैठक संपन्न जिला स्तरीय सतर्कत्ता एवं अनुश्…