Home खास खबर Bihar के SI की मौत, हादसा या कुछ और? अंकित कुमार दास के निधन से हड़कंप

Bihar के SI की मौत, हादसा या कुछ और? अंकित कुमार दास के निधन से हड़कंप

15 second read
Comments Off on Bihar के SI की मौत, हादसा या कुछ और? अंकित कुमार दास के निधन से हड़कंप
0
2

Bihar के SI की मौत, हादसा या कुछ और? अंकित कुमार दास के निधन से हड़कंप

Bihar SI Ankit Kumar Das Died: बिहार के बेतिया में एक थानाध्यक्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। माटियरिया के SI अंकित कुमार दास की मौत की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है।

Bihar SI Ankit Kumar Das Died: बिहार के बेतिया से एक बुरी खबर निकल कर सामने आ रही है। माटियरिया के थानाध्यक्ष अंकित कुमार दास की अचानक मौत हो गई। अंकित 2018 बैच के SI थे और माटियरिया में यह उनकी पहली पोस्टिंग थी। अंकित की मौत से सभी को गहरा सदमा लगा है। उनकी मौत काफी संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। शुरुआती जांच में मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

खबरों की मानें तो बीती रात अचानक से अंकित कुमार दास की तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में अंकित को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस की मानें तो शुरुआती जांच में मामला हार्ट अटैक का लग रहा है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। पुलिस ने अंकित के शव को GMCH पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अब सभी को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

 

मटियरिया में हुई थी पहली पोस्टिंग 

बता दें कि अंकित 2018 बैच के SI ऑफिसर थे। JSI के पद पर ट्रेनिंग पूरी करने के बाद बेतिया में उनकी पहली पोस्टिंग हुई थी। माटियरिया में उन्होंने थानाध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला। अंकित की शादी महज 3 साल पहले हुई थी। उनके एक छोटा बेटा और बेटी हैं। अंकित की मौत के बाद से पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

पत्नी ने लगाए जातिवाद के आरोप

अंकित कुमार दास की पत्नी पूजा सक्सेना का कहना है कि प्रशासन के कई बड़े अधिकारी मेरे पति को परेशान करते थे। उनसे कहा जाता था कि छोटी जाति का शख्स थानाध्यक्ष कैसे बन गया? कई पुलिसकर्मी उन्हें सलामी नहीं देते थे। पूजा ने नरकटियागंज के DSP समेत कई पुलिसकर्मियों पर जातिवाद का आरोप लगाया है।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

‘लालू जी जितना सक्रिय होंगे, RJD उतना डूबेगा’, नीतीश के मंत्री का बड़ा दावा – ASHOK CHOUDHARY

‘लालू जी जितना सक्रिय होंगे, RJD उतना डूबेगा’, नीतीश के मंत्री का बड़ा दावा &#…