या तो सरकार एजेंसी मुक्त करें या कंपनी में करें संयोजन
या तो सरकार एजेंसी मुक्त करें या कंपनी में करें संयोजन
विभिन्न मांगों को लेकर विद्युत विभाग के मानव बलों की बैठक आयोजित सिमरी बख्तियारपुर. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत गुदरी हाट स्थित काली मंदिर परिसर में विभिन्न मांगों को लेकर विद्युत विभाग के मानव बलों की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता मानव बल कपिल कुमार यादव ने की. बैठक में मौजूद स्टेट प्रोगेसिव इलेक्ट्रिक यूनियन संघ के उपमहामंत्री मो असलम इराकी को सर्वप्रथम मानव बलों ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. जिसके बाद उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हमलोग मानव बलों के प्रति नॉर्थ बिहार और साउथ बिहार में जागरूकता अभियान चलाए हुए हैं. बिहार सरकार के द्वारा हमलोगों का बारह सालों से शोषण हो रहा है.
उन्होंने कहा कि अब हम लोग उब गए हैं या तो सरकार एजेंसी मुक्त करें या हम लोग को संयोजन कर ले कंपनी में. हम लोग इतनी ही सैलरी में काम करने के लिए तैयार हैं कंपनी के साथ. बिचौलिया को हर हाल में हटाना पड़ेगा. बिचौलिया के रहने से हम लोग का शोषण इस कदर होता है कि जो बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इसलिए हमलोगों ने यह फैसला लिया है कि 25 जून तक हम लोग सरकार को मनाने का प्रयास कर रहे हैं और साथ ही जनता को जगाने का काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हम लोगों से 30 दिन का कार्य लिया जाता है और 26 दिन का वेतन दिया जाता है. हमारे वेतन में से दस प्रतिशत एजेंसी को चला जाता है. उन्होंने कहा कि न हम लोगों को सीएल मिलता है ना छुट्टी मिलती है. हमलोगों से 24 घंटा काम कराया जाता है और मोबाइल का भी खर्च नहीं दिया जाता है और हम लोग मोबाइल बंद भी नहीं कर सकते हैं. मोबाइल बंद हो जाता है तो धमकियां मिलती है कि काम पर से हटा दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि 25 जून तक हमलोग सरकार को जगाने का काम कर रहे हैं. अगर 25 जून तक सरकार हमारी मांगों को नहीं मानी तो 26 जून से हमलोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. जिसकी सारी जवाबदेही बिहार सरकार की होगी. इस मौके पर नरेश पोद्दार, लालो मोदी, अमित कुमार, संजय कुमार, राजेश पोद्दार, आमोद कुमार सिंह, शोभित कुमार, संजय चौधरी, मो इलियास, मो हाफिज, दिनेश यादव, राकेश कुमार सहित अन्य मानव बल मौजूद रहे.