Home खास खबर Bihar Metro: गया में चलेगी पहली मेट्रो, 22 KM का प्रस्ताव, IIM से सन सिटी तक बनेंगे 18 स्टेशन

Bihar Metro: गया में चलेगी पहली मेट्रो, 22 KM का प्रस्ताव, IIM से सन सिटी तक बनेंगे 18 स्टेशन

12 second read
Comments Off on Bihar Metro: गया में चलेगी पहली मेट्रो, 22 KM का प्रस्ताव, IIM से सन सिटी तक बनेंगे 18 स्टेशन
0
15

Bihar Metro: गया में चलेगी पहली मेट्रो, 22 KM का प्रस्ताव, IIM से सन सिटी तक बनेंगे 18 स्टेशन

Gaya Metro First Phase Proposal: गया मेट्रो के पहले फेज में 18 और दूसरे फेज में 10 स्टेशन बनाने का प्रस्ताव दिया गया है।

Gaya Metro First Phase Proposal: बिहार की नीतीश सरकार राज्य के विकास के लिए काम कर रही है। इसी के तहत लोगों की सुविधा के लिए मेट्रो का काम भी तेजी से चल रहा है। इसी में बिहार के गया में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के पहली स्टेज के तहत 22.60 KM की दूरी में 18 स्टेशन बनाने का प्रपोजल है। इसमें आईआईएम से बोधगया, गया जंक्शन से होकर सन सिटी तक मेट्रो लाइन बनेगी।

दूसरी स्टेज में पहाड़पुर से विष्णुपद से लखनपुर तक 13.48 KM मेट्रो का कंस्ट्रक्शन शुरू होगा। इसमें 10 स्टेशन होंगे। गया में मेट्रो लाइन के कंस्ट्रक्शन पर 7633 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। गया में मेट्रो का काम शुरू करने से पहले रिट्स को सर्वे की जिम्मेदारी दी गई थी

डिपार्टमेंट ऑफ अर्बन डेवलपमेंट एंड हाउसिंग, गया म्युनिसिपल कारपोरेशन और पटना मेट्रो रेल कोऑपरेशन लिमिटेड की ओर से आयोजित विचार-विमर्श कार्यक्रम में रिट्स के अधिकारियों ने प्रोजेक्ट्स की रुपरेखा रखी।

बेलागंज तक मेट्रो बढ़ाने का ऑप्शन

इस मीटिंग में बेलागंज विधायक मनोरमा देवी ने बेलागंज काली मंदिर और कोटेश्वरनाथ तक मेट्रो जोड़ने का ऑप्शन दिया। बोधगया एमएलए कुमार सर्वजीत ने महाबोधि मंदिर के पास तक मेट्रो को पहुंचाने का ऑप्शन दिया।

पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि मेट्रो शहर से दूर न होकर पास से गुजरे तो ज्यादा लाभ होगा। इससे लोगों को आने-जाने में ज्यादा सुविधा होगी।

खर्च होंगे 250 करोड़ रुपये

मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि गया में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट पर सभी के अच्छे ऑप्शन आए हैं। 1 KM मेट्रो निर्माण पर 250 करोड़ का खर्च आ रहा है। गया मेट्रो का काम दो फेज में होना है। जो ऑप्शन मिले हैं, उस पर कंपनी के लोग काम करेंगे। मेट्रो रेल बनने से गया और मगध के साथ ही यहां पहुंचने वाले टूरिस्टों को बड़ी सुविधा होगी।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

‘लालू यादव जोकर हैं और जोकर को जोकर की तरह ही समझाया जा सकता’- JDU का अनोखा प्रदर्शन

‘लालू यादव जोकर हैं और जोकर को जोकर की तरह ही समझाया जा सकता’- JDU का अनोखा प्…