बरौनी में अफसरों की लापरवाही से IOCL के पाइपलाइन में लीकेज, ग्रामीणों में मची डीजल लेने की लूट
IOCL Officers Negligence In Bihar: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड बरौनी के अफसरों की लापरवाही से कई हजार लीटर डीजल की लूट हुई है। इससे दो दिन पहले भी पाइप लाइन में सॉकेट लगाकर चोरी की गई थी।
IOCL Officers Negligence In Bihar : बिहार के बरौनी में बाढ़ थाना क्षेत्र के बेढ़ना गांव के पास इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के पाइपलाइन में लीकेज होने के कारण आसपास के ग्रामीणों ने डीजल की लूट मचा रखी है।
आपको बता दें, पाइपलाइन में लीकेज के चलते आसपास के गांव के हजारों लोग प्लास्टिक की बोतल और गैलन में डीजल भरकर ले जा रहे हैं। ऐसे ही दो दिन पहले की रात में डीजल चोरों ने पाइपलाइन में सॉकेट लगाकर चोरी की थी, जिसकी पुष्टि मौके पर मौजूद अफसरों ने की थी।
इस मामले में बाढ़ थाना अध्यक्ष से जानकारी लेने का प्रयास किया गया, लेकिन सरकारी नंबर बंद होने की वजह से कोई बात नहीं हो पाई। पाइपलाइन में लीकेज रह जाने के कारण लगभग 200 मीटर लंबे पाइप में डीजल भर गया था, जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी शिकायत इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड, बरौनी के अफसरों से की थी। इसके बाद मंगलवार को अफसरों ने पाइपलाइन की जांच की और सॉकेट को हटाकर पाइप लाइन को दुरुस्त किया था।
स्थानीय लोगों ने दी जानकारी
बुधवार की रात फिर से पाइपलाइन में लीकेज होने के कारण पूरी पाइपलाइन डीजल से भर गई। इस बात की जानकारी आसपास के ग्रामीणों को जैसे ही मिली तो देखते ही देखते वहां भीड़ इकट्ठा हो गई और सभी डीजल भरकर ले जाने लगे। इसके बाद स्थानीय लोगों ने बाढ़ थाना को पूरे मामले की जानकारी दी।
मौके पर पहुंचे डायल 112 के पीटीसी प्रिंस कुमार ने बताया की स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना दी गई। इसकी सूचना इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, बरौनी को दी गई है और पाइपलाइन से डीजल की सप्लाई को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा यहां आग ना लगे, इसके लिए पाउडर का छिड़काव करवाया जा रहा है।