शहर में खुलेंगे तीन पुलिस पिकेट, स्टेशन डायरी होगा मेंटेन
कटिहार। शहर में तीन स्थानों पर पुलिस पिकेट की स्थापना होगी। यहां सहायक अवर निरीक्षक या पुलिस अवर निरीक्षक स्तर के पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति के साथ ही चार सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती रहेगी। पुलिस पिकेट डीएस कॉलेज के समीप, मनिया एवं नाका नंबर दो में बनाया जाएगा। पुलिस पिकेट को लेकर पूर्णिया क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विनोद कुमार ने बुधवार को स्थलीय निरीक्षण किया। पुलिस पिकेट को लेकर आइजी ने पुलिस अधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। एसपी विकास कुमार ने बताया कि पिकेट पुलिस शिविर के रूप में काम करेगा। यहां स्टेशन डायरी भी रहेगी। संबंधित क्षेत्र की घटना से संबंधित जानकारी व इससे संबंधित सूचना स्टेशन डायरी में अंकित की जाएगी। साथ ही विधि व्यवस्था संधारण एवं अपराध नियंत्रण की जवादेही पुलिस पिकेट में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी को दी जाएगी। उन्होंने बताया कि तीन स्थानों पर पुलिस पिकेट स्थापित होने से अपराध नियंत्रण एवं संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने में सुविधा होगी।
स्रोत-दैनिक जागरण